उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी से बात करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. दरअसल, रविवार की रात पति घर आया तो पत्नी प्रेमी से बात कर रही थी. ये बात सुनते ही दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और बात मारपीट तक पहुंच गई. बीच-बचाव करने पत्नी की मां आई तो गुस्से में आकर पति ने दोनों को धारदार हथियार से काटकर मार डाला. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौकें पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पत्नी को जान से मारा
मामला चकेरी थाना इलाके के फ्रेंड्स कॉलोनी का है, जहां जोसेफ पीटर मेटल प्रिंटिंग का काम करता है. इसके अलावा वो इवेंट भी करता था. घर में उसके साथ उसकी पत्नी कामिनी रहती थी. दोनों की शादी साल 2017 में हुई थी. करीब 10 दिन लड़की की मां उनके साथ रहने के लिए आई थी. जानकारी के मुताबिक, पीटर की पत्नी कामिनी अक्सर दिल्ली में किसी फ्रेंड से मोबाइल पर बात करती थी, जिसे लेकर कई बार उनके बीच झगड़ा हो चुका है.
ये भी पढ़ें-MP: उज्जैन में चलती कार में शर्मनाक हरकत, 3 लड़कों ने किया नाबालिग के साथ गैंगरेप, 2 गिरफ्तार
ठीक ऐसा ही रविवार को हुआ. कामिनी फोन पर अपने प्रेमी से बात कर रही थी. तभी पीटर ने उसकी बातें सुन ली और पत्नी को पीटने लगा. ये सब देख लड़की की मां कामिनी को बचाने आई तो पीटर का का गुस्सा और भड़क गया. गुस्से में पीटर ने अपना आपा खो दिया और धारदार हथियार से पत्नी और सास की हत्या कर दी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP: प्रेमी से बात करते रंग हाथों पकड़ी गई महिला, गुस्साए पति ने पत्नी और सास को धारदार हथियार से काटा