Kanpur News: महिलाओं के साथ यौन शोषण के मामले लगातार सामने आते रहते है. अब तो घर परिवार से लेकर ऑफिस में तक महिलाओं को ऐसे लोगों का सामना करना पड़ता है. हाल ही में यूपी के कानपुर से ही भी एक ऐसा ही ही मामला सामने आया है. यहां पर एक बॉक्सिंग कोच अपने स्पोर्ट्स क्लब के दूसरी महिला बैडमिंटन कोच के घर पहुंचा और अजीब से बहुदी फरमाइश करने लगा.
मुझे आपसे एक पर्सनल बात करनी है
दरअसल मामला कानपुर की नजीराबाद इलाके का है. यहां पर रहने वाली एक महिला बैडमिंटन कोच स्पोर्ट क्लब में लड़कियों को बैडमिंटन सिखाती थी. इसी स्पोर्ट क्लब में अब्दुल करीम नाम का एख बॉक्सिंग कोच बॉक्सिंग सिखाता था. महिला ने बताया की 17 नवंबर को अब्दुल करीम मेरे फ्लैट में आया और कहने लगा कि मुझे आपसे एक पर्सनल बात करनी है.
बेइज्जत करके घर से बाहर निकाला
अब्दुल करीम ने महिला से कहता है कि 'मैं एक महीने से फिजिकली बहुत परेशान हूं, मुझे सेक्स की जरूरत है, उसे तुम पूरा कर सकती हो. मुझे बहुत परेशानी हो रही है.' इतना सुनते ही महिला चौंक गई और तुंरत अब्दुल करीम को बेइज्जत करके घर से बाहर निकाल दिया. महिला ने बताया कि वह फ्लैट के बाहर भी मुझसे इसी तरह की बात करने लगा.
ये भी पढ़ें-नौकरी देने के नाम पर ठगी कर रही थी महिला, पैसे मांगने पर लकड़ी को बेरहमी से पीटा, देखें वीडियो
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
इस पर मैंने चिल्लाना शुरू कर दिया जिससे मेरे पड़ोसी बाहर आ गए. नजीराबाद थाने के इंचार्ज अमन सिंह का कहना है महिला कोच ने बॉक्सिंग कोच अब्दुल करीम के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है जिसके आधार पर उसको गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. महिला बैडमिंटन कोच का धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP News: 'मेरी जरूरत को तुम पूरा कर सकती हो', महिला बैडमिंटन कोच के घर जाकर बॉक्सिंग कोच ने की अजीब फरमाइश, फिर हुआ बड़ा बवाल