उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार (kanhaiya kumar) पर शुक्रवार को हमला हो गया. एक शख्स ने पहले माला पहनाई फिर कन्हैया कुमार को थप्पड़ जड़ दिया. इतना ही नहीं उसके साथियों ने कांग्रेस नेता के ऊपर स्याही फैंकी. यह हमला तब हुआ जब कन्हैया कुमार न्यू उस्मानपुर इलाके में AAP की महिला पार्षद छाया शर्मा से मुलाकात के बाद बाहर निकल रहे थे. 

AAP नेता छाया शर्मा की ओर से दिल्ली पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, ‘कुछ लोग आए और कन्हैया कुमार के गले में माला डाल दी. माला पहनाने के बाद कुछ लोगों ने कन्हैया कुमार पर स्याही फेंक दी. कन्हैया कुमार और उनके साथ मारपीट की कोशिश की गई. एक शख्स ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. जब छाया ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उन्होंने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया और धमकी दी गई.’ 

कन्हैया कुमार ने इस हमले का आरोप बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी पर लगाया है. कन्हैया ने दावा किया कि मनोज तिवारी उनकी बढ़ती लोकप्रियता से निराश हैं और इसीलिए उन्होंने उन पर हमला करने के लिए ‘गुंडे’ भेजे. उन्होंने कहा कि हिंसा का जवाब जनता 25 मई को वोट से देगी. राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा.

वीडियो में थप्पड़ मारता दिखा शख्स
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने माला पहनाने के बाद कन्हैया को थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद खूब हंगामा हुआ. कांग्रेस नेता को थप्पड़ मारने वाला शख्स कौन है, इसके बारे में अबी पता नहीं चल सका है.

इससे पहले उत्तर-पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने शुक्रवार को कहा कि वह निर्वाचन क्षेत्र में यातायात की समस्या का समाधान करने की योजना बना रहे हैं. कांग्रेस नेता ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अगर मौका मिला तो वह निर्वाचन क्षेत्र में दो-लेन की सड़क को चार-लेन में बदल देंगे. 


ये भी पढ़ें- 'स्वाति मालीवाल BJP का मोहरा, केजरीवाल को फंसाने का था इरादा', AAP का बड़ा आरोप 


'10 साल से जाम में फंसे हैं लोग'
कन्हैया ने अपनी पोस्ट में कहा, ‘उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लोग 10 साल से जाम में फंसे हुए हैं. मैं इस समस्या को खत्म करना चाहता हूं. आप मुझे मौका दीजिए, मैं डबल पुस्ता को चार लेन पुस्ता बनाकर दिखाऊंगा.’ कन्हैया ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि चाहे वह बुराड़ी, तिमारपुर, करावल नगर, घोंडा, रोहतास नगर, मुस्तफाबाद, सीलमपुर और सीमापुरी हो, उत्तर-पूर्वी दिल्ली का कोई भी इलाका ऐसा नहीं है जहां लोग यातायात, पेयजल और कानून व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं से परेशान न हों.

उन्होंने कहा कि आपके सांसद ने 10 साल में इन समस्याओं का समाधान नहीं किया, इसलिए मैं आपके बीच आया हूं. मुझे एक मौका दीजिए और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा. (PTI इनपुट के साथ)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Kanhaiya Kumar attacked in delhi man slapped him after garlanding him video viral
Short Title
VIDEO: पहले पहनाई माला, फिर जड़ा थप्पड़, दिल्ली में कन्‍हैया कुमार पर हमला
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kanhaiya Kumar
Caption

Kanhaiya Kumar

Date updated
Date published
Home Title

VIDEO: पहले पहनाई माला, फिर जड़ा थप्पड़, दिल्ली में कन्‍हैया कुमार पर हमला
 

Word Count
544
Author Type
Author