डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश में चुनावी बिसात बिछने लगी है. पिछले चुनाव के बाद सीएम बने कांग्रेस नेता कमलनाथ अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए थे और सरकार बीच में ही गिर गई थी. इस बार कमलनाथ हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि सत्ता में वापसी हो. इन्हीं कोशिशों के क्रम में कमलनाथ ने अपने गृहक्षेत्र छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन किया है. मध्य प्रदेश में अच्छा खासा प्रभाव रखने वाले धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत में खड़े कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. लोग सवाल भी पूछ रहे हैं कि आखिर जिन धीरेंद्र शास्त्री के बयानों के खिलाफ कांग्रेस विरोध जताती रही है वही कमलनाथ के इतने प्रिय कैसे हो गए?

धीरेंद्र शास्त्री कमलनाथ के निमंत्रण पर छिंदवाड़ा के दौरे पर हैं, जहां उनका दिव्य दरबार लगा हुआ है. धीरेंद्र शास्त्री वे सिमरिया स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में लगे विशाल वाटरप्रूफ पंडाल में हनुमंत कथा कर रहे हैं. यह तीन दिवसीय कथा 7 अगस्त तक चलेगी. कमलनाथ और नकुलनाथ ने भी कथावाचक पंडित शास्त्री से कथा सुनी. कमलनाथ और उनके बेटे ने 27 वर्षीय धीरेंद्र शास्त्री का छिंदवाड़ा हवाई पट्टी पर विमान से उतरने के बाद स्वागत किया और उनकी आरती उतारी.

यह भी पढ़ें- PCS ज्योति मौर्य के सामने आई एक और मुश्किल, जांच कमेटी ने मांगी संपत्ति की डीटेल्स 

कमलनाथ ने किया स्वागत
इस मौके पर कमलनाथ ने कहा, 'हमारा सौभाग्य है छिंदवाड़ा की पावन भूमि पर आपके चरण स्पर्श हुए गुरुदेव.' धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार स्थल की ओर जाते हुए हजारों लोग सड़क के दोनों ओर कतारों में खड़े थे और उन पर फूल बरसाए. धीरेंद्र शास्त्री ने अपना प्रवचन शुरू करने से पहले कहा, 'कमलनाथ ने फरवरी में छतरपुर में मेरे गृह स्थान बागेश्वर धाम में मुझसे मुलाकात की थी और मुझे भगवान हनुमान के दर्शन के लिए सिमरिया गांव में आमंत्रित किया था.' 

यह भी पढ़ें- नूंह हिंसा: 8 अगस्त तक बंद रहेगा इंटरनेट, अब तक 200 से ज्यादा गिरफ्तार

बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचन अक्सर विवादास्पद बयानों और हिंदू राष्ट्र की स्थापना की मांगों से भरे होते हैं. कमलनाथ ने 15 साल पहले सिमरिया में भगवान हनुमान की 101 फुट से अधिक ऊंची मूर्ति स्थापित की थी, जिसे उस समय देश में सबसे ऊंची माना जाता था. मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को घेरने के लिए विपक्षी कांग्रेस हिंदू मतदाताओं तक पहुंच बनाकर अपनी छवि को फिर से तैयार करने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें- BJP सांसद रामशंकर कठेरिया को दो साल की सजा, अब जाएगी लोकसभा सदस्यता? 

कथा शुरू होने से पहले कमलनाथ ने कहा, 'छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र शास्त्री जी का स्वागत है. हमारा सौभाग्य है कि शास्त्री जी ने छिंदवाड़ा की धरती में अपना पांव रखा. भारत की सबसे बड़ी शक्ति आध्यात्मिक शक्ति है. महाराज शास्त्री जी उसके प्रतीक हैं. हमारे आध्यात्मिक शक्ति के प्रतीक हैं. आप में आध्यात्मिक शक्ति के लक्षण हैं.' बता दें कि मध्य प्रदेश चुनाव में इस बार काफी रोमांचक जंग होने की उम्मीद है क्योंकि बीजेपी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
kamalnath welcomes dhirendra shashti of bageshwar dham in chhindwara social media asks questions
Short Title
कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में किया धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत, कथा के सहारे चुनाव जीत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kamalnath Welcomes Dhirendra Shashtri
Caption

Kamalnath Welcomes Dhirendra Shashtri

Date updated
Date published
Home Title

कमलनाथ ने किया धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत, कथा के सहारे जीतेंगे चुनाव?

 

Word Count
551