मध्य प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) से एक बार फिर बड़े बिखराव की खबर आ रही है. वरिष्ठ नेता कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ और समर्थकों के साथ दिल्ली पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि वह अपने समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस छोड़ने की अटकलों के बीच अब उन्होंने पहली बार मीडिया के सामने बात की. उन्होंने न तो खबर का खंडन किया है और न ही बीजेपी में जाने की पुष्टि ही की. हालांकि, उनके बयान और बॉडी लैंग्वेज से कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं. 

अटकलों के बीच पहली बार दिया बयान
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद से कमलनाथ के पार्टी छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं. दिल्ली पहुंचने के बाद एक मीडिया चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ होगा (BJP में शामिल होना), तो मैं आपको जरूर बताऊंगा. अभी जो कुछ भी हो रहा है उसमें कुछ भी एक्साइटिंग नहीं है. उन्होंने कांग्रेस छोड़ने को लेकर कुछ स्पष्ट तौर पर नहीं कहा, लेकिन सस्पेंस जरूर बढ़ा दिया है.


यह भी पढ़ें: Nakul Nath के बायो से Congress गायब, क्या अब BJP में होंगे शामिल?  


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद से कमलनाथ को किनारे लगा दिया गया था. उनकी जगह पर जीतू पटवारी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी कमलनाथ को राज्यसभा नहीं भेजना चाहती है, जबकि वह अपने लिए राज्यसभा की सीट और बेटे नकुलनाथ के लिए लोकसभा टिकट चाहते हैं. 


यह भी पढ़ें: तमिलनाडु सरकार ने Cotton Candy पर लगा दिया बैन, बेहद डरा देने वाली है वजह  


बेटे और समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल होंगे कमलनाथ 
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी उनके बीजेपी में जाने का दावा किया है. कमलनाथ के राजनीतिक जीवन की शुरुआत 70 के दशक में हुई थी और वह संजय गांधी के बेहद करीबी थे. संजय गांधी से उनकी निकटता का अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि कहते हैं कि इंदिरा गांधी उन्हें अपना तीसरा बेटा कहा करती थीं. बाद में वह सोनिया गांधी के भी विश्वासपात्र रहे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
kamal nath first reaction on joining bjp says will tell on right time aheat lok sabha election 2024
Short Title
BJP में जाने पर कमलनाथ की पहली प्रतिक्रिया, बयान ने बढ़ाया सस्पेंस
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kamal Nath
Caption

Kamal Nath

Date updated
Date published
Home Title

BJP में जाने पर कमलनाथ की पहली प्रतिक्रिया, बयान ने बढ़ाया सस्पेंस

 

Word Count
384
Author Type
Author