गोरखपुर की लोकसभा सीट (Gorakhpur Lok Sabha Seat) से SP की प्रत्याशी काजल निषाद (Kajal Nishad) को दिल का दौरा पड़ने की वजह से लखनऊ रेफर किया गया है. काजल टीवी एक्ट्रेस रही हैं. कल शाम उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें स्थानीय हॉस्पिटल ले जाया गया था. खबर है कि उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बाद दिल का दौरा पड़ा था. मेडिकल जांच के बाद ही डॉक्टर ने उन्हें आगे के लिए रेफर कर दिया था, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उन्हें बीच रात को एम्बुलेंस की मदद से लाया गया. इस दौरान उनके परिवार वाले और पार्टी कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद थे. इस घटना की जानकारी SP के मुखिया अखिलेश यादव तक पहुंचा दी गई है.
इसे भी पढ़ें : क्या फिर चौंकाएगा कूचबिहार, Lok Sabha Election में टीएमसी और बीजेपी में देखने को मिलेगी कांटे की टक्कर
इलेक्शन कैंपेन के दौरान हो गई थीं बेहोश
मीडिया खबरों के अनुसार काजल निषाद कल शाम को अपना इलेक्शन कैंपेन कर रही थीं, इसी दौरान वो बेहोश हो गई. प्रथम दृष्टया चिकित्सकों को लगा कि मामला डिहाइड्रेशन का है, लेकिन जब उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई और तबीयत लगातार बिगड़ने लगी तब उनका ईसीजी टेस्ट कराया गया था. स्थिति को देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफेर कर दिया गया. वो गोरखपुर के लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के रवि किशन के खिलाफ सपा की प्रत्याशी हैं.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
Gorakhpur से SP की प्रत्याशी काजल निषाद को आया हार्ट अटैक, लखनऊ रेफर