दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा उलट-फेर हो चुका है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ट नेता और नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत बीजेपी में शामिल हो गए हैं. कल यानी, 17 नवंबर को उन्होंने इस्तीफा दिया था. यह कदम आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है. रविवार को कैलाश गहलोत ने आप प्रमुख केजरीवाल को पत्र लिखकर इस्तीफा दिया है.
कैलाश गहलोत ने थामा बीजेपी का हाथ
आपको बता दें कि कैलाश गहलोत ने 19 फरवरी 2015 को पहली बार दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री के रूप शपथ ली थी. उसके बाद वह लगातार तीन बाद मंत्री बने. इस्तीफा देने से पहले कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर पार्टी की खामियों के बारे में बात की और गंभीर आरोप भी लगाए.
ये भी पढ़ें-UP News: दो शादी के बाद फिर चढ़ा महिला को प्यार का भूत, बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कर दिया बड़ा कांड
पत्र में लिखी ये बात
कैलाश गहलोत ने पत्र में लिखा, "शीशमहल जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं. अब यह स्पष्ट है कि अगर दिल्ली सरकार अपना अधिकांश समय केंद्र से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली के लिए वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती. मेरे पास AAP से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और इसलिए मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं."
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Kailash Gehlot: AAP से इस्तीफे के बाद, BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत