हरियाणा की रहने वाली ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को हिसार पुलिस ने गरफ्तार कर लिया है. ज्योति पर आरोप है कि वे भारत में रहकर पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रह थी. पुलिस ने ज्योति के साथ उनके 5 साथियों को भी गिरफ्तार किया है. ज्योति 'ट्रैवल विद जो' नाम से यूट्यूब चैनल चलाती थी. ज्योति मल्होत्रा के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे है. अब खबर ये है कि पहलगाम आतंकी हमले में ज्योति मल्होत्रा का कुछ न कुछ कनेक्शन हो सकता है. फिलहाल पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को 5 दिन की रिमांड पर रखा है.
हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस
रविवार (18 मई, 2025) को हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि पहलगाम में जब आतंकी हमला हुआ था तब ज्योति पाकिस्तान के हाई कमीशन के दानिश के संपर्क में थी. ज्योति कई बार पाकिस्तान जा चुकी है और चीन भी गई है. उनके सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियोज के मुताबिक वह करीब 3 महीने पहले चीन भी गई थी. इस दौरान वह पहलगाम घूमने भी गई थी. ज्योति मल्होत्रा वाले केस में पुलिस तमाम एंगल जांच में जुटी हुई है. बता दें कि हरियाणा पुलिस को सेंट्रल एजेंसी से इनपुट मिला था जिसके बाद ज्योति को गिरफ्तार किया गया था.
पाक खूफिया अधिकारियों के संपर्क में थी
पुलिस ने इस बात को भी उजागर किया है कि भारत -पाक विवाद के बीच ज्योति लगातार पाकिस्तानी खूफिया अधिकारियों के संपर्क में थी. ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को जासूसी करने और पाकिस्तानी गुर्गों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ज्योति मल्होत्रा पर आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3 और 5 के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता अधिनियम की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस को ये भी इनपुट मिला है कि ज्योति पहलगाम हमले के कुछ दिन पहले पाकिस्ता गई थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

pakistani spy jyoti malhotra
क्या पहलगाम आतंकी हमले का ज्योति मल्होत्रा से है कनेक्शन? पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा