जस्टिस यशवंत वर्मा के घर लगी आग मामले में विवाद फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है. सीजेआई संजीव खन्ना (CJI Sanjeev Khanna) ने जस्टिस वर्मा पर लगे आरोपों की जांच के लिए 3 सदस्यों की एक कमेटी गठित की है. सीजेआई के आदेश के बाद आग लगने के बाद के घर की एक तस्वीर और वीडियो कमेटी ने शेयर की है. इसमें जले हुए नोटों के बंडल नजर आ रहे हैं. पहले घर से 15 लाख रुपये कैश के जलने की खबर आई थी. हालांकि, फायर डिपार्टमेंट ने नोट मिलने से इनकार किया था. नई तस्वीरों और वीडियो के सामने के आने के बाद से विवाद और बढ़ गया है. इस घटना के बाद से न्यायपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा और बढ़ गया है. 

CJI के आदेश के बाद जारी की गई घर की तस्वीरें 

जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से मिले कैश मामले में नया मोड़ सामने आ गया है. सीजेआई संजीव खन्ना के आदेश के बाद घर में लगी आग के बाद अंदर की तस्वीरें शेयर की गई हैं. इसमें जले हुए नोट साफ नजर आ रहे हैं. इससे पहले फायर डिपार्टमेंट ने नोट नहीं मिलने का दावा किया था. सीजेआई ने इस मामले में रिपोर्ट सार्वजनिक करने का आदेश दिया है. इसमें पब्लिक के सामने जस्टिस वर्मा का जवाब भी शामिल किया गया है. इस मामले की जांच से जुड़े कागजात भी सार्वजनिक कर दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के इतिहास मेंकिसी मामले से जुड़े सभी रिकॉर्ड सार्वजनिक करने का यह पहला मामला है. 


यह भी पढ़ें: कौन हैं जस्टिस यशवंत वर्मा, जिनके घर कैश मिलने के कारण मचा हुआ है हंगामा


3 सदस्यों की टीम कर रही है मामले की जांच 

बता दें कि इस विवाद के बाद जस्टिस यशवंत वर्मा का तबादला इलाहाबाद हाई कोर्ट में कर दिया गया है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने तबादले के पीछे की वजह मौजूदा जांच नहीं बताई है. सीजेआई संजीव खन्ना ने जस्टिस वर्मा पर लगे आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यों की एक कमेटी गठित की है. इसमें पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस शील नागू, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिज जीएस संधावालिया और कर्नाटक हाईकोर्ट की न्यायाधीश अनु शिवरामन शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: RSS को सता रही बांग्लादेश के हिंदुओं की चिंता, 'बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा बताई भारत की जिम्मेदारी'


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Justice Yashwant Verma house fire case supreme court share pictures of burnt notes found in sacks
Short Title
Justice Verma Case: सुप्रीम कोर्ट ने जारी की जस्टिस वर्मा के घर की तस्वीरें, जले
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Justive Verma Fire Case
Caption

जस्टिस वर्मा केस में SC ने जारी की जले नोटों की तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Justice Verma Case: सुप्रीम कोर्ट ने जारी की जस्टिस वर्मा के घर की तस्वीरें, जले हुए नोटों के बंडल आए नजर

 

Word Count
401
Author Type
Author
SNIPS Summary
फायर डिपार्टमेंट ने जस्टिस वर्मा के घर में लगी आग केस में नोट नहीं मिलने की बात कही थी. अब सुप्रीम कोर्ट ने नई तस्वीर शेयर की है जिसमें जले हुए नोटों के बंडल नजर आ रहे हैं.
SNIPS title
जस्टिस वर्मा केस में SC ने जारी की नई तस्वीर, जले नोटों के बंडल दिखे