डीएनए हिंदीः जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) भारत के नए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बन गए हैं. बुधवार को राष्ट्रपति भवन में द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने 50वें सीजेआई के तौर पर शपथ दिलाई. उन्होंने यूयू ललित की जगह ली है. जस्टिस चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 तक सीजेआई रहेंगे. इसे पहले यूयू ललित का कार्यकाल सिर्फ 74 दिनों का रहा. 

दे चुके हैं कई ऐतिहासिक फैसले
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ कई महत्वपूर्ण फैसले दे चुके हैं. इसमें अविवाहित या अकेली गर्भवती महिलाओं को 24 सप्ताह तक गर्भपात करने से रोकने के कानून को रद्द करना शामिल है. वह कई ऐसी पीठ का भी हिस्सा रहे हैं जिसके कई महत्वपूर्ण फैसले दिए हैं. इनमें IPC की धारा 377 से बाहर करने, अयोध्या में जन्मभूमि का मामला, सबरीमाला मंदिर में महिलाओं का प्रवेश और लिविंग विल जैसे फैसले शामिल हैं.  

जस्टिस वाई वी चंद्रचूड़ के बेटे हैं डीवाई चंद्रचूड़
यह बात कम लोगों को पता होगी कि उनके पिता भी देश के मुख्य न्यायधीश रह चुके हैं. दरअसल धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ (DY Chandrachud ) देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़ (YV Chandrachud) के बेटे हैं. खास बात यह है कि उनके पिता YV Chandrachud के नाम सबसे लंबे समय तक देश का मुख्य न्यायाधीश रहने का रिकॉर्ड दर्ज है. वह 7 साल 4 महीने मुख्‍य न्‍यायाधीश रहे थे. उन्‍हें 'आयरन हैंड्स' के नाम से भी जाना जाता है. उन्हें 29 मार्च 2000 को बॉम्बे हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज के रूप में नियुक्त किया गया था. 31 अक्टूबर 2013 को उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली थी. 
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Justice DY Chandrachud formally takes oath as the new Chief Justice of India
Short Title
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ बने भारत के 50वें CJI, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CJI
Date updated
Date published
Home Title

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ बने भारत के 50वें CJI, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ