वक्फ़ बिल (Waqf Bill) के लिए बुलाई गई जेपीसी बैठक काफी हंगामेदार रही है. बिल को लेकर संसद में जारी घमासान आगे जेपीसी बैठक में भी जारी रहा है. विपक्षी सांसदों ने बैठक से वॉक आउट कर दिया. विपक्ष का आरोप है कि कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjuna Kharge) पर निजी टिप्पणी की गई है. इसके विरोध में विपक्ष ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. विपक्षी सांसदों का कहना है कि कर्नाटक अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष अनवर मणिपेडी ने खरगे के ऊपर टिप्पणी की थी. जानें क्या है यह पूरा मामला जिस पर हुआ बवाल.
खरगे पर लगा वक्फ की जमीन हड़पने का आरोप
कर्नाटक राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष अनवर मणिपेडी ने मल्लिकार्जुन खरगे पर वक्फ की जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. दरअसल मणिपेडी ने समिति के सामने 11 पन्नों का प्रजेंटेशन दिया था. इस रिपोर्ट में 11 नेताओं का जिक्र किया गया था जिन पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया था. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष का भी नाम शामिल था. इस पर विपक्षी सांसदों ने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह अनर्गल आरोप हैं.
खरगे परिवार ने लौटाई थी 5 एकड़ जमीन
बता दें कि कर्नाटक में कथित मुडा स्कैम केस को लेकर सीएम सिद्धारमैया सरकार निशाने पर है. प्रदेश की राजनीति में इस मुद्दे को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है. सिद्धारमैया सरकार की मुश्किलें बढ़ती देखकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार ने कर्नाटक सरकार को पांच एकड़ जमीन लौटाने का ऐलान किया था. यह जमीन खरगे परिवार के सिद्धार्थ विहार ट्रस्ट को दी गई थी. इस जमीन को लौटाने पर बीजेपी ने जमकर निशाना साधा था.
यह भी पढ़ें: पिता रहम की भीख मंगता रहा, मां गिड़गिड़ाती रही... मुंबई में बीच सड़क पर युवक की पीट-पीटकर हत्या, VIDEO
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
JPC Meeting में खरगे पर लगा जमीन हड़पने का आरोप, जानें वो कौन सी जमीन है जिस पर मचा बवाल