डीएनए हिंदी: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कैंब्रिज स्पीच पर बुरी तरह से घिर गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राहुल गांधी भारत के खिलाफ काम करने वाले टूलकिट का स्थायी हिस्सा बन गए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी ताकतों से हस्तक्षेप की मांग करने के लिए माफी मांगनी होगी.
जेपी नड्डा ने कहा, 'भारत विरोधी ताकतों को हमेशा से दृढ़ भारत, उसके मजबूत लोकतंत्र और निर्णायक सरकार से समस्याएं रही हैं. उन्होंने कहा कि विदेशी धरती पर भारत में लोकतंत्र की स्थिति की आलोचना करके और अमेरिका तथा यूरोप के हस्तक्षेप की मांग करके गांधी ने देश की सम्प्रभुता पर हमला किया है. लोगों द्वारा बार-बार खारिज किए जाने के बाद राहुल गांधी भारत के खिलाफ काम करने वाले टूलकिट का स्थायी हिस्सा बन गए हैं.'
इसे भी पढ़ें- H3N2 Scare: इन्फ्लुएंजा वायरस के बढ़ रहे केस, DDMA ने बुलाई बैठक, क्या कर रहे हैं दूसरे राज्य, जानिए सबकुछ
'राहुल गांधी लोकतांत्रिक सरकार का कर रहे अपमान'
जेपी नड्डा ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ब्रिटेन में भारत, उसकी संसद, उसकी लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार और लोगों का अपमान कर रहे हैं. जेपी नड्डा ने कहा है कि भारत विरोधी एजेंडे को इससे भारत के पक्ष में माहौल बनाने का मौका मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें- Virus Attack: Corona और H3N2 Virus के अटैक, एक बार फिर मास्क लगाने और हाथ धोना कर दें शुरू, बचने के उपाय
माफी मांगने को तैयार नहीं हैं राहुल गांधी
जेपी नड्डा ने कहा, 'ब्रिटेन एक ऐसा देश है, जिसने भारत पर लंबे समय तक शासन किया. राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर जो किया, उससे देश के खिलाफ काम करने वालों को मजबूती मिली है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे और उन्होंने संसद के दोनों सदनों में सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यों द्वारा की जा रही आलोचना का जवाब देने के लिए संसद में बोलने की अनुमति मांगी है. (PTI इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा. (फोटो- Twitter/BJP)
एंटी नेशनलिस्ट टूलकिट का हिस्सा हैं राहुल गांधी, कैंब्रिज स्पीच पर भड़के जेपी नड्डा