डीएनए हिंदी: Joshimath News- उत्तराखंड के चमोली जिले में जोशीमठ शहर की जमीन का धंसना (Joshimath Sinking) लगातार तेज होता जा रहा है. शुक्रवार शाम को शहर के सबसे ज्यादा प्रभावित मारवाड़ी एरिया में भगवती देवी मंदिर अचानक ही गिर गया. माना जा रहा है कि मंदिर नीचे की जमीन ज्यादा नर्म हो जाने के कारण गिरा है. मंदिर ऊंचाई से एक मकान की छत के ऊपर गिरा, जिससे उस मकान को भी नुकसान पहुंचा है. उधर, चमोली जिले से सटे उत्तरकाशी जिले में भी दो जगह जमीन धंसने की खबरें सामने आई हैं. उधर, राज्य सरकार ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाई लेवल बैठक की है, जिसमें जोशीमठ में तत्काल आपदा कंट्रोल रूम शुरू करने और डेंजर जोन से एक-एक आदमी को हटाए जाने का निर्णय लिया गया है. विस्थापितों को अगले 6 महीने तक राज्य सरकार किराया देगी. इसके अलावा उन्हें हर महीने 4,000 रुपये आर्थिक सहायता भी दी जाएगी. प्रधानमंत्री कार्यालय से भी लगातार हालात की जानकारी ली जा रही है.

पढ़ें- Joshimath sinking: डूब रहा जोशीमठ, प्रदर्शन के बीच नए निर्माण पर लगी रोक, 50 परिवारों का रेस्क्यू

जोशीमठ को सेक्टरों में बांटकर कराएंगे खाली

मुख्यमंत्री ने हाई लेवल बैठक में आदेश दिया है कि जोशीमठ में डेंजर जोन बन चुके एरिया तत्काल खाली कराए जाएं. शहर में आपदा कंट्रोलरूम शुरू करने को कहा गया है, जो पल-पल की निगरानी करेगा. इसके अलावा जितने एरिया डेंजर जोन के तौर पर चिह्नित हुए हैं, उन्हें सेक्टर व जोन में बांटकर लोगों को अस्थायी पुनर्वास केंद्र में शिफ्ट करने को कहा गया है. अस्थायी पुनर्वास केंद्र में फेब्रिकेटिड आवास बनाने का आदेश दिया गया है.

मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने बताया कि 500 से ज्यादा घरों में रहने वाली शहर की 3,000 से ज्यादा लोगों की आबादी पर संकट है. जमीन धंसने का सबसे ज्यादा प्रभाव मारवाड़ी इलाके में हुआ है. मुख्यमंत्री ने फैसला किया है कि सभी पीड़ित परिवारों का पुनर्वास होने तक सरकार 6 महीने उन्हें किराया देगी. साथ ही 4,000 रुपये महीने की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी. यह मदद मुख्यमंत्री सहायता राशि कोष से की जाएगी. 

पढ़ें- Joshimath sinking: नरसिंह के हिरण्यकश्यप वध से आदि शंकराचार्य के तप तक, जोशीमठ धंसा तो खो जाएगी ये 6 विरासत

NTPC को दिए हैं अस्थायी आवास बनाने के आदेश

अधिकारियों के मुताबिक, लोगों को शिफ्ट करने के लिए करीब 4,000 फेब्रिकेटिड आवास बनाए जाने की योजना है. इसके लिए NTPC की मदद ली जा रही है. NTPC को 2,000 फेब्रिकेटिड घर बनाने को कहा गया है.

पढ़ें- Joshimath sinking: जोशीमठ के मकानों में क्यों पड़ रही हैं दरारें, क्षतिग्रस्त हो रहीं सड़कें, डूब रहा शहर, ये है वजह

एशिया का सबसे बड़ा रोप-वे भी खतरे में

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि धंसाव की चपेट में जोशीमठ से स्कीइंग सेंटर औली को जोड़ने वाला रोप-वे भी आ गया है. यह एशिया का सबसे लंबा रोप-वे है. इसके टॉवर नंबर-1 के पास जमीन धंस रही है. इस कारण यह रोप-वे बंद कर दिया गया है.

पढ़ें- 1.8 डिग्री पर जमी दिल्ली, ठिठुरन के साथ पॉल्यूशन ने भी किया नाक में दम, डीजल वाहनों पर रोक

उत्तरकाशी में भी पानी के कारण धंसाव का संकट

चमोली जिले से सटे उत्तरकाशी जिले में भी जमीन धंसने की खबरें सामने आई हैं. एशिया के सबसे बढ़े टिहरी बांध की झील के कारण गंगोत्री हाइवे पर जमीन धंस गई है. लीसा डिपो के करीब हाईवे का 30 मीटर हिस्सा धंस गया है, जिससे हाईवे में दरारें पड़ गई हैं. इसके अलावा मस्ताड़ी गांव में भी भू-धंसाव तेज होने की खबरें है. इस गांव में पिछले 30 साल से जमीन धंस रही है. लोगों का आरोप है कि अब अचानक ये धंसाव बहुत ज्यादा हो गया है, जिससे दर्जनों मकानों में दरारें आ गई हैं और वे जमीन में धंस गए हैं. दोनों जगह पर प्रशासनिक अधिकारी निरीक्षण के लिए पहुंचे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Joshimath sinking uttarkashi landslide trouble uttarakhand cm pushkar dhami order shift people from danger zon
Short Title
जोशीमठ में भगवती देवी का मंदिर गिरा, उत्तरकाशी जिले में भी जमीन धंसी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Joshimath Sinking
Caption

Joshimath Crisis: जोशीमठ शहर में जगह-जगह सड़कों में दरारें पड़ गई हैं.

Date updated
Date published
Home Title

जोशीमठ में भगवती देवी का मंदिर गिरा, विस्थापितों को 6 महीने किराया देगी सरकार, उत्तरकाशी जिले में भी धंसी जमीन