डीएनए हिंदी: जी20 सम्मेलन के लिए भारत आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. जो बाइडेन के काफिले की एक कार का ड्राइवर एक सवारी को लेकर होटल पहुंच गया है. गनीमत यह रही कि किसी तरह की कोई समस्या नहीं हुई और जो बाइडेन को किसी तरह की दिक्कत नहीं आई. जी 20 के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद जो बाइडेन अब वियनतनाम के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं, दिल्ली के भारत मंडपम में तीसरे सत्र की चर्चा शुरू हो चुकी है. इससे पहले सभी देशों के प्रतिनिधियों ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई.
रिपोर्ट के मुताबिक, जो बाइडेन अपनी बीस्ट कार के अलावा कई अन्य गाड़ियां भी अपने साथ ही लेकर आए थे. इसके अलावा, कुछ गाड़ियां भारत की ओर से मुहैया कराई गई थीं. इन्हीं में से एक कार के ड्राइवर को भी जो बाइडेन के काफिले में लगाया गया था. बीच में ही उसे एक रेगुलर कस्टमर ने फोन किया और होटल ताज मान सिंह जाने को कहा. ड्राइवर अपनी कार से उस सवारी को पिक करके ले आया और होटल ताज मान सिंह पहुंच गया.
यह भी पढ़ें- G20 Summit में पहले दिन क्या-क्या हुआ, जानिए आज का प्लान
हटा दिया गया ड्राइवर
होटल ताज मान सिंह में सिक्योरिटी ने उसे रोका तो हैरान रह गए. दरअसल, इस कार को तो काफिले के साथ होना चाहिए था. अधिकारियों ने तुरंत ड्राइवर और सवारी को हिरासत में ले लिया. इन दोनों से पूछताछ की गई और सबकुछ सामान्य न मिलने पर दोनों को छोड़ दिया गया. हालांकि, इस गाड़ी को काफिले वाली ड्यूटी से हटा दिया गया. बता दें कि सुरक्षा कारणों की वजह से ही अमेरिकी राष्ट्रपति किसी भी देश में अपनी बीस्ट कार को अपने एयरफोर्स वन विमान में लेकर ही जाते हैं.
यह भी पढ़ें- Aditya L1 ने बढ़ाया एक और कदम, ISRO ने बताया अब कहां तक पहुंचा
आज सुबह राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद जो बाइडेन वियतनाम के लिए रवाना हो गए हैं. वह जी20 सम्मेलन के आखिरी सत्र 'वन फ्यूचर' में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. उनकी जगह पर अमेरिका के दूसरे प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जो बाइडेन के काफिले वाली कार में सवारी बैठाकर होटल पहुंच गया ड्राइवर