राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. सोशल मीडिया पर जोधपुर के बनाड़ थाना क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बुजुर्ग एक महिला के साथ मारपीट करता हुआ नजर आ रहा है. जानकारी के अनुसार, ये पूरा मामला पारिवारिक प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा हुआ है. वीडियो में मारपीट करता व्यक्ति महिला का ससुर बताया जा रहा है.
बहु ने दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित बहु शबनम खान ने मामले में सास-ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शबनम खन ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ ऊपरी मंजिल में रहती है और उनके सास-ससुर नीचली मंजिल में रहते हैं. महिला ने आरोप लगाया है कि सास-ससुर ने उनके और उनके बच्चों के साथ मारपीट की है. महिला ने बताया कि 23 तारीख को सुबह गाली-गलोज करते हुए उसके ससुर ने उसपर डंडे बरसाए. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जोधपुर में प्रॉपर्टी विवाद में महिला के साथ ससुर ने की मारपीट, घटना का वीडियो हुआ वायरल। @BhajanlalBjp @RajPoliceHelp @CP_Jodhpur #Jodhpur pic.twitter.com/6OxQGndtxP
— Dr. Ashok Sharma (@ashok_Jodhpurii) January 23, 2025
ये भी पढ़ें-Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में नशे में धुत नजर आए पुलिसकर्मी, जमकर लगाए ठुमके, 3 गिरफ्तार
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस ने बताया कि पूरा मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही महिला का मेडिकल भी करवाया गया है. महिला ने शिकायत में बताया कि सिर्फ उसके साथ ही नहीं बल्कि उसकी बेटी की भी डंडे से पिटाई की गई. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में पोती भी दादा से डंडा छीन रही है और उनकी पिटाई करती नजर आ रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Rajasthan News: प्रॉपर्टी विवाद में ससुर ने बहु पर बरसाए डंडे, घटना का Video हुआ वायरल