झारखंड (Jharkhand) के पश्चिमी सिंहभूम में आग लगने की वजह से बड़ा हादसा हुआ है. जिले के जगन्नाथपुर गांव से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां खलिहान में चार बच्चे खेल रहे थे और तभी पास रखे पुआल के ढेर में आग लग गई. इस आग की चपेट में चारों बच्चे आ गए और झुलसकर उनकी मौत हो गई है. पुलिस एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतकों में तीन लड़कियां हैं और एक लड़का है. पुलिस ने घटना सामने आने के बाद केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. चार बच्चों की मौत की घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है.
पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की
झारखंड में पुआल में आग लगने की घटनाएं इससे पहले भी कई बार हुई हैं. खास तौर पर पश्चिमी सिंहभूम इलाके में पिछले साल भी ऐसी ही घटना हुई थी. पुलिस ने बताया कि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक चारों बच्चे पुआल पर खेल रहे थे, तभी अचानक आग लग गई और तुरंत ही फैल गई. पुआल में आग लगने की वजह से लपटें तेजी से फैल गईं और पास में डीजे बज रहा था जिस वजह से लोगों को बच्चों की चीख पुकार नहीं सुनाई दी. कुछ लोगों ने जब आग और धुआं देखा, तो आनन फानन में दो बच्चों को निकाला गया लेकिन दोनों की मौत हो गई थी. बाकी दोनों बच्चे भी बुरी तरह से जल गए थे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में मनचलों के सुधारने आ रहा है 'शिष्टाचार स्क्वाड', UP के एंटी रोमियो के जैसी बनेगी टीम, जानें क्या है नियम
पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए बच्चों की उम्र ढाई से तीन साल के बीच में है. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि कोई चिंगारी या सिगरेट-बीड़ी का टुकड़ा गिरने की वजह से आग फैली होगी. मारे गए बच्चों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और आसपास के घरों में भी मातम पसर गया है.
यह भी पढ़ें: वक्फ बिल के खिलाफ सड़क पर उतरा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जंतर मंतर पर जुटी प्रदर्शनकारियों की भीड़
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
पश्चिमी सिंहभूम में पुआल में आग लगने से बड़ा हादला, पास में खेल रहे 4 बच्चों की जिंदा जलने से मौत