डीएनए हिंदी: झारखंड में अगले कुछ दिन राजनीति के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण रहने वाले हैं. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया गया है, लेकिन इस कदम से पार्टी के ही कई सीनियर नेता नाराज हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में जेएमएम के कुछ विधायकों के बीजेपी के साथ संपर्क में होने की बात भी कही जा रही है. इस बीच एक और आदिवासी नेता चमरा लिंडा चंपई सोरेन को सीएम बनाने पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. दूसरी ओर लोबिन हेम्ब्रोम भी इस कदम से खुश नहीं है. प्रदेश के बड़े आदिवासी नेताओं में शुमार लोबिन ने कहा कि पार्टी ने संघर्ष करने वाले नेताओं क भुला दिया है और बाहर के लोगों को तरजीह मिल रही है.
झारखंड में संथाल परगना क्षेत्र से शिबू सोरेन का परिवार आता है जबकि चंपई सोरेन कोल्हान क्षेत्र के हैं. प्रदेश की राजनीति में क्षेत्रों का दबदबा चलता रहा है. लोबिन होम्ब्राम ने इसे मुद्दा बनाते हुए कहा कि शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन दोनों संथाल परगना क्षेत्र से जीतकर गए और मुख्यमंत्री बने. आज कोल्हान क्षेत्र से आने वाले चंपई सोरेन को सीएम बनाया गया है. क्या संथाल परगना में कोई और नेता नहीं है जिसे सीएम बनाया जा सकता है? पार्टी पर बाहरी लोगों का कब्जा हो गया है.
यह भी पढ़ें: चंपई सोरेन ने ली झारखंड के CM पद की शपथ, 5 फरवरी को साबित करेंगे बहुमत
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में तेज हुई राजनीति
हेमंत सोरेन को जेएमए के मुखिया शिबू सोरेन ने साल 2019 में अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. पार्टी ने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने में कामयाब भी हुई थी. हालांकि, कार्यकाल पूरा होने से पहले ही हेमंत सोरेन जमीन खरीद घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के चलते गिरफ्तार हो गए हैं. उन पर भ्रष्टाचार के और भी मुकदमे चल रहे हैं. हेमंत की गिरफ्तारी के बाद से झारखंड में राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ें: दो बार दावे पर भी सरकार बनाने का आमंत्रण नहीं, क्या झारखंड में शुरू हुआ भाजपा का ऑपरेशन लोट्स?
BJP के ऑपरेशन लोटस का भी किया जा रहा दावा
झारखंड में सरकार गिरने की आशंका शायद जेएमए और कांग्रेस को भी है. यही वजह है कि गुरुवार को सभी विधायकों को हैदराबाद भेजने की तैयारी हो रही थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. दूसरी ओर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगान की मांग की है. झारखंड के गठन के बाद से ही प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता रही है और मीडिया रिपोर्ट्स में तो ऑपरेशन लोटस का भी दावा किया जा रहा है. प्रदेश की स्थानीय मीडिया में भी दावा किया जा रहा है कि जेएमएम और कांग्रेस के कुछ विधायक लगातार बीजेपी से संपर्क में हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
झारखंड में हो सकता है खेल! चंपई सोरेन के खिलाफ JMM में बगावत