झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया. जानकारी के मुताबिक, अमन साहू को रायपुर से रांची लाया जा रहा था, इसी दौरान उसने भागने की कोशिश की और पालूम जिल के पास गोलीबारी के दौरान गोली लगने से उसकी मौत हो गई. बता दें कि अमन साहू पिछले तीन महीने से रायपुर के जेल में बंद था. रांची के बरियातू में कोयला कारोबारी पर हुए हमले और हजारीबाग में एनटीपीसी डीजीएम के मर्डर मामले में पूछताछ करने अमन साहू को रांची लाया जा रहा था.
क्या है पूरा मामला
रिपोर्ट्स के अनुसार रायपुर से रांची के दौरान पुलिस की गाड़ी पलामू के चैनपुर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना के बाद अमन साहू ने पुलिस का हथियार छीन लिया और भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की टीम ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें अमन साहू को गोली लगने से उसकी मौत हो गई. इस दौरान एक पुलिसकर्मी के घायल होने की भी खबर मिली है.
ये भी पढ़ें-MP News: शादी का झांसा देकर महिला टीचर से रेप, विरोध करने पर वायरल किए फोटो और Video
जानकारी के अनुसार अमन साव गिरोह के सदस्यों ने चैनपुर और रामगढ़ थाना के बीच अन्धारी ढोढ़ा में पुलिस वाहन पर बम से हमला कर दिया. इस घटना में पुलिस जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसके बाद अमन साव पुलिस जवान का हथियार छीनकर भागने लगा, लेकिन वो इस प्रयास में सफल नहीं हो सका.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Jharkhand: पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर अमन साहू हुआ ढेर, रायपुर से रांची लाने के दौरान एनकाउंटर