डीएनए हिंदी: झारखंड के पलामू जिले में रेलवे ट्रैक पर प्रेमी जोड़े का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. दरअसल अपनी मौत से कुछ देर पहले ही कपल ने फेसबुक पोस्ट किया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच से लग रहा है कि मामला आत्महत्या का है. हालांकि, हर एंगल से जांच की जा रही है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेमी जोड़ा शादी करना चाहता था लेकिन लड़की के परिवार वाले इसके लिए तैयार नहीं थे. दोनों ने अपने परिवार को मनाने की काफी कोशिश की थी लेकिन जब कोई हल निकलता नहीं दिखा तो उन्होंने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया. 

झारखंड के कजरी रेलवे ट्रैक के पास दोनों का शव बरामद हुआ था. शव की जानकारी लाइन मैन ने बताया ट्रेन ड्राइवर को दी. स्टेशन स्टाफ ने आरपीएफ को बताया और शवों को ट्रैक से हटाया गया. रेल से कटकर मौत होने की वजह से दोनों शव क्षत-विक्षत अवस्था में थे. मृतकों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है और लड़के का नाम गुड्डू है जबकि लड़की का नाम पूजा कुमारी है. दोनों एक ही गांव चैनपुर के रहने वाले थे और पिछले कुछ समय से उनका प्रेम संबंध चल रहा था. 

यह भी पढे़ं: 

फेसबुक पर लिखा, 'हम मरने जा रहे हैं'
पुलिस जांच में पता चला है कि गुड्डू ने देर रात अपनी और पूजा की तस्वीर फेसबुक पर शेयर की थी. पोस्ट में उसने लिखा कि हम अब मरने जा रहे हैं. थाना प्रभारी नकुल शाह ने बताया कि प्रथम दृष्टिया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी. फिलहाल एक ही गांव से ही दो लाश उठने की वजह से पूरे गांव में मातम का माहौल है. पुलिस का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि दोनों देर रात अपने घर से निकलकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचे थे. 

परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल 
गुड्डू की मां कुंती देवी का कहना है कि मेरा बेटा पिछले कुछ वक्त से परेशान चल रहा था. मैंने उसे कई बार समझाने की कोशिश की थी कि वह प्यार का चक्कर छोड़ दे. मैं सुबह 5 बजे के करीब उठी और देखा कि वह अपने कमरे में नहीं हैं. मैंने आसपास उसे ढूंढ़ना शुरू किया और कुछ लोगों को खबर भी की. इतनी देर में हमें पता चला कि रेलवे ट्रैक पर दो शव मिले हैं और कुछ ही देर में मुझे किसी ने बताया कि एक शव उसमें से गुड्डू का है. 

यह भी पढे़ं: दिवाली पर चलेंगे पटाखे? जानें सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या निर्देश दिया

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
jharkhand news couple committed suicide on railway track after facebook post in palamu
Short Title
फेसबुक पोस्ट लिखकर कपल ने रेलवे ट्रैक पर दी जान, पुलिस जांच में जुटी   
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

फेसबुक पोस्ट लिखकर कपल ने रेलवे ट्रैक पर दी जान, पुलिस जांच में जुटी 

Word Count
486