झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुला चैलेंज दिया है. मंत्री ने कहा है कि वे कुंभ में डुबकी लगाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सीएम योगी में हिम्मत है तो उन्हें रोक कर दिखाएं. अंसारी जामताड़ा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और मीडिया से बात करते हुए ये बात कही.
क्या है मंत्री का बयान
मीडिया से बात करते हुए झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि योगी में दम है तो वे उन्हें कुंभ जाने से रोक के दिखाएं. साथ ही वे जिस कार्यक्रम में शामिल हुए थे वहां सभी देशवासियों को कुंभ की शुभकामनाएं दीं. औरक कहा कि मैं कुंभ नहीं कर उत्तर प्रदेश में जाति भेदभाव को समाप्त करने का काम करूंगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैं सशासन लाना चाहता हूं और भेदभाव समाप्त करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के योगी को बोल दो इरफान अंसारी आ रहा है. अगर हिम्मत है तो इरफान को रोक कर दिखाएं.
इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा-' जोगी की जात-पात मैं अब चलने नही दूंगा, किसी का भी आशियाना टूटने नहीं दूंगा. झारखंड में हमारी सरकार सबको सम्मान के साथ घर बसाने का काम करती है. मैं भी कुंभ मेले जाऊंगा, सुशासन की डुबकी लगाऊंगा. अगर रोक सको, तो रोक लो!'
जोगी की जात-पात मैं अब चलने नही दूंगा,
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) January 25, 2025
किसी का भी आशियाना टूटने नहीं दूंगा।
झारखंड में हमारी सरकार सबको सम्मान के साथ घर बसाने का काम करती है।
मैं भी कुंभ मेले जाऊंगा,
सुशासन की डुबकी लगाऊंगा।
अगर रोक सको, तो रोक लो!
डॉ. इरफान अंसारी
स्वास्थ्य मंत्री, झारखंड सरकार… pic.twitter.com/tD54MiCLoT
यह भी पढ़ें - Jharkhand Assembly Election Result 2024: झारखंड में छा गए हेमंत सोरेन, फिर बनाएंगे सरकार, नहीं चला बीजेपी का 'हिंदुत्व कार्ड'
बीजेपी ने क्या किया पलटवार
इरफान अंसारी के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने भी पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा कि हेल्थ मिनिस्टर पहले अपना दिमागी संतुलन का इलाज कराएं. वे सस्ती लोकप्रियता के लिए चर्चा में बने रहना चाहते हैं. बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि किसने रोका है. महाकुंभ में तो सभी धर्म और आस्था के लोग आते हैं, इन लोगों के बयान में नकारात्मकता होती है, जानबूझकर आक्रोश का भाव पैदा करना होता है. हमारी सनातन संस्कृति समरस संस्कृति है. हमारे दृष्टि में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं है. वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी कहते हैं- 'इरफान अंसारी के पूर्वज भी तो कुंभ में जाते रहे होंगे, क्योंकि वो मतांतरण के बाद ही बदले होंगे. इरफान अंसारी को अपने पूर्वज याद आ गए होंगे. कुंभ में आएं उनका स्वागत है. आस्था के साथ आएं स्वागत है.'
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
झारखंड के मुस्लिम मंत्री का चैलेंज, बोले, 'योगी में दम है तो रोक के दिखाएं, मैं कुंभ जाऊंगा'