Vidhan Sabha Chunav Exit Poll Results 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की वोटिंग अब खत्म हो चुकी है. इस मतदान के परिणाम 23 नवंबर को आएंगे. मतगणना से पहले तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल आते हैं. ऐसे में जी न्यूज की AI एंकर ZEENIA के एग्जिट पोल ने झारखंड विधानसभा चुनावों को लेकर चौंकाने वाले नतीजे सामने रखे हैं. ZEENIA के मुताबिक, झारखंड में इंडिया गठबंधन और एनडीए में कांटे की टक्कर है.
ZEENIA के आंकड़ों ने बताई कांटे की टक्कर
AI एंकर ZEENIA ने एग्जिट पोल के नतीजे बता दिए हैं. एआई एंकर के मुताबिक, झारखंड में बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है. राज्य में 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हुआ था. अब बीजेपी को 36-41, इंडिया गठबंधन को 39-44 और अन्य को 0-3 सीटें मिली हैं. एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि बीजेपी और इंडिया गठबंधन में कांटें की टक्कर है. सिर्फ एक दो नंबरों के अंतर से देखा जाए तो इंडिया गठबंधन को बढ़त मिली है.
यह भी पढ़ें - Exit Poll Result 2024 Live: महाराष्ट्र में किसके सिर सजेगा ताज, ZEENIA AI एग्जिट पोल ने चौंकाया
दो चरणों में मतदान संपन्न
झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान संपन्न हो गया है. पहला चरण 13 नवंबर और दूसरा चरण 20 नवंबर को था. बता दें, इस बार के चुनाव में 1000 से अधिक उम्मीदवार मैदान में थे. यहां मुख्य लड़ाई इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच रही. अब एग्जिट पोल से मालूम होगा कि राज्य में किसकी सरकार बनने वाली है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Jharkhand Election Exit Poll Result: झारखंड में INDIA गठबंधन या NDA कौन मारेगा बाजी? जल्द देखें ZEENIA एग्जिट पोल के नतीजे