डीएनए हिंदी: झारखंड के दुमका में एक बार फिर से पेट्रोल कांड हुआ है. दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी गांव में एक सिरफिरे ने युवती के घर में घुसकर उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. युवती बुरी तरह झुलस गई है. पीड़िता को दुमका के फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रांची में भर्ती कराया गया. आरोप है कि युवक की शादी हो चुकी है लेकिन वह पीड़िता पर शादी करने का दबाव बना रहा था. युवती की ओर से ना सुनने के बाद खिसियाए युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

घटना गुरुवार रात की है. रिपोर्ट के मुताबिक, युवती और आरोपी राजेश राउत के बीच 2019 से दोस्ती थी. इस बीच इसी साल फरवरी महीने में राजेश राउत की शादी हो गई. इसके बाद भी वह युवती पर शादी के लिए दबाव डाल रहा था. राउत का कहना था कि उसकी भले ही शादी हो गई हो लेकिन वह उसके साथ भी विवाह करेगा और अपने साथ रखेगा.

यह भी पढ़ें- AMU में तमंचे के दम पर हिंदू छात्र से बुलवाया 'पाकिस्तान जिंदाबाद', जांच में जुटी पुलिस 

सो रही युवती पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग
युवती और उसके घरवालों ने साफ तौर पर इनकार कर दिया तो पिछले कई दिनों से राजेश राउत उसे जिंदा जला डालने की धमकी दे रहा था. गुरुवार की रात राजेश राउत युवती के घर के पिछले दरवाजे की कुंडी तोड़कर घुस गया. उसने गहरी नींद में सोई युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. बुरी तरह झुलसी युवती का बयान पुलिस ने मैजिस्ट्रेट चरणजीत सिंह की उपस्थिति में दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें- Vande Bharat Express का कल हुआ था एक्सीडेंट, 24 घंटे में रिपेयर होकर ट्रैक पर लौटी

पीड़िता के मुताबिक, जब शरीर में आग लग गई तो आंख खुली. उसने राजेश को घर से निकलकर भागते हुए देखा. युवती के मुताबिक, उसे राजेश ने तीन-चार दिन पहले जलाकर मारने की धमकी दी थी. युवती जामा थाना क्षेत्र के भैरवपुर गांव की रहने वाली है. वह बचपन से ही नानी के घर जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी गांव में रहती है. वारदात इसी गांव में अंजाम दी गई है. वारदात की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई.

यह भी पढ़ें- Delhi के स्कूल में गैंगरेप, सीनियर लड़कों ने छात्रा को टॉयलेट में खींचकर किया 'गंदा काम'

आरोपी हुआ गिरफ्तार
जरमुंडी के एसडीपीओ शिवेन्द्र ने बताया कि आरोपी राजेश राउत को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह दुमका जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत महेशपुर गांव का रहने वाला है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इधर जिला प्रशासन द्वारा पीड़िता के बेहतर इलाज के लिए एक लाख रुपये उपलब्ध कराए गए हैं. उसे बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया है. बता दें कि बीती 23 अगस्त को दुमका शहर में 16 साल की छात्रा को दो युवकों ने पेट्रोल छिड़क कर जला दिया था, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Jharkhand dumka petrol attack on lady by her alleged lover
Short Title
झारखंड में फिर से हुआ पेट्रोल कांड, घर में घुसकर युवती को लगा दी आग, आरोपी गिरफ्
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
युवती के घर में घुसकर उसे जला डाला
Caption

युवती के घर में घुसकर उसे जला डाला

Date updated
Date published
Home Title

झारखंड में फिर से हुआ पेट्रोल कांड, घर में घुसकर युवती को लगा दी आग, आरोपी गिरफ्तार