डीएनए हिंदी: झारखंड के तीन विधायकों को पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) ने भारी कैश के साथ पकड़ा है. ये तीनों ही विधायक कांग्रेस (Congress) पार्टी के हैं. इन विधायकों के साथ इतना कैश बरामद किया गया है कि पश्चिम बंगाल ने इसकी गिनती के लिए मशीने लगा दी हैं. पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले की पुलिस का कहना है कि कैश की गिनती के बाद ही बताया जा सकता है कि इन लोगों के पास से कितना कैश मिला है.

हावड़ा जिले की एसपी स्वाति भनगालिया ने कहा, 'हमने झारखंड से कांग्रेस के तीन विधायकों को भारी कैश के साथ पकड़ा है. इनमें जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी, खिजरी के विधायक राजेश कच्छप और कालेबीरा के विधायक नमन बिक्सल शामिल हैं. हम पकड़े गए कैश की मात्रा तभी बताएंगे जब हम इसकी पूरी गिनती कर लेंगे.'

यह भी पढ़ें- YouTube पर देखकर 12 साल के बच्चे ने बनाई थी शराब, स्कूल में दोस्तों को पिलाई फिर पहुंच गए अस्पताल

कांग्रेस पर बरसी बीजेपी
विधायकों के पश्चिम बंगाल में पकड़े जाने के बाद झारखंड बीजेपी के महासचिव आदित्य साहू ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. आदित्य साहू ने कहा, 'जब से इनकी सरकार आई है तब से ही भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. इससे पहले भी कई अधिकारियों के घरों से भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया था. ये लोग जनता के खून-पसीने से कमाए गए पैसों का इस्तेमाल दूसरे कामों के लिए करते हैं. ये तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया तो मामला सामने आ गया.'

यह भी पढ़ें- CBI ने पुणे से जब्त किया अगस्ता वेस्टलेंड हेलीकॉप्टर, सबसे बड़े बैंक घोटाले में हुई थी छापेमारी

ड्राइवर समेत पांच लोग पकड़े गए
पुलिस ने बताया कि एक एसयूपी कार से ये पैसे बरामद हुए हैं. गाड़ी के ड्राइवर समेत इस कार में सवार कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. एसपी ने कहा कि विधायक 500 रुपये के बंडलों में बरामद भारी नकदी के संबंध में कोई दस्तावेज हासिल नहीं कर सके. इस मामले में झारखंड पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है क्योंकि जब्त वाहन उस राज्य में पंजीकृत है और हिरासत में लिए गए तीन विधायक भी उसी राज्य के हैं.

तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष के मुताबिक, यह कांग्रेस और उसके प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी पर निर्भर है कि वह इस बात का जवाब दें कि झारखंड से उनकी पार्टी के विधायक इतनी नकदी लेकर पश्चिम बंगाल क्यों आए. घोष ने कहा, 'आज ही वह अर्पिता मुखर्जी के आवास से नकद वसूली पर खुशी मना रहे थे। अब उन्हें जवाब देना चाहिए। लेकिन हम पूरे घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रहे हैं.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
jharkhand congress mlas nabbed in west bengal with huge cash
Short Title
West Bengal में भारी कैश के साथ पकड़े गए झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बंगाल में पकड़े गए झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक
Caption

बंगाल में पकड़े गए झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक

Date updated
Date published
Home Title

West Bengal में भारी कैश के साथ पकड़े गए झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक, पैसे गिनने के लिए लगाई गईं मशीनें