झारखंड के बोकारो में कल देर रात बमबाजी की घटना हुई है. पीड़ित परिवार के घर पर बम फेंका गया है. पीड़ित परिवार को लोग बाल-बाल बचे हैं. ये घटना बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र की है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में खौफ का माहौल व्याप्त है. पुलिस की ओर से मामले की जांच हो रही है, और अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.
आधी रात को दिया घटना को अंजाम
बताते चलें कि बोकारो स्टील के सिटी थाना क्षेत्र के लकड़ी गोला स्थित कलक्टर सिंह के घर बीती रात अपराधियों ने बम से हमला कर दिया है. इस बमबाजी से पूरा घर तहस-नहस हो गया है. घटना में कई समान बिखर गए और ऊपर के सीटानुमा छत भी उड़ गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना मंगलवार की रात 2 बजे की है. जब हमलावरों ने हमला किया उस वक्त सभी परिवार के लोग सो रहे थे.
जानें पूरा मामला
पीड़ित परिवार के मुखिया कलक्टर सिंह ने बताया की हमलोग सोये हुए थे. तभी जोरदार आवाज हुआ, जब बाहर निकले तो बाहर मे रखें गये समान बिखरा पड़ा है. जब बाहर निकले तो दो लोग भागते नजर आये. हालांकि घटना के पीछे पुरानी विवाद बताया जा रहा है.वैसे इस मामले में दो लोगों को आरोपी बनाया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Jharkhand: बोकारो में हुई जमकर बमबाजी, पूरा इलाका हुआ धुआं-धुआं, जानें हमले के पीछे की वजह