Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उम्र को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आरोप लगाया है कि सोरेन ने अपने हलफनामे में उम्र की गलत जानकारी दी है. भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, 'क्या आपने कभी सुना है कि किसी की उम्र 5 साल में 7 साल बढ़ गई हो? झारखंड में ऐसा हो सकता है.' इस बयान के साथ ही उन्होंने सोरेन के हलफनामे की एक तस्वीर भी साझा की. 

उम्र में गलत जानकारी का आरोप
भाजपा के नेताओं का कहना है कि हेमंत सोरेन ने 2019 में विधानसभा चुनाव के समय अपनी उम्र 42 साल बताई थी, जबकि हाल ही में दाखिल किए गए शपथ पत्र में उन्होंने अपनी उम्र 49 साल बताई है.  इस पर भाजपा उम्मीदवार गमालियल हेम्ब्रम ने सोरेन का नामांकन रद्द करने की मांग की है.  उनका सवाल है कि कैसे कोई व्यक्ति पांच साल में सात साल बड़ा हो सकता है. बताते चलें कि  झारखंड के हॉट सीट कहे जाने वाली बरहेट से हेमंत सोरेन लगातार दो बार जीत दर्ज कर चुके हैं. उनके खिलाफ भाजपा ने गमालियल हेम्ब्रम को मैदान में उतारा है. 

भाजपा की शिकायत 
गमालियल हेम्ब्रम ने इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने हेमंत सोरेन के शपथ पत्र में अनियमितता का आरोप लगाया है.  भाजपा प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा, हेमंत सोरेन ने अपनी उम्र और संपत्ति को लेकर जनता को गुमराह किया है.  इसके साथ ही भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग से इस मामले की गंभीरता से जांच करने और दोषी पाए जाने पर सोरेन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. 


यह भी पढ़ें : 'बड़े बाहुबली हैं, 3-4 क्विंटल वजन है, अब सुरक्षा मांगने लगे', पप्पू यादव पर बृजभूषण सिंह ने साधा निशाना


जेएमएम का विरोध और सफाई
इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के प्रवक्ता तनुज खत्री ने कहा, "शपथ पत्र के साथ पेश किए गए दस्तावेज यह साबित करते हैं कि हेमंत सोरेन 49 साल के हैं.  भाजपा इस मुद्दे को इसलिए उठा रही है क्योंकि उसके पास हेमंत सोरेन को चुनौती देने वाला कोई नहीं है. 

चुनावी माहौल में बढ़ी गरमी
झारखंड विधानसभा के पहले फेज की वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे फेज की वोटिंग 20 नवंबर को होगी, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी.  इस बीच, भाजपा और जेएमएम के बीच राजनीतिक वार की स्थिति चुनावी माहौल को और गर्मा रही है. अब देखना यह है कि क्या भाजपा अपनी मांगों को पूरा कराने में सफल होती है या फिर हेमंत सोरेन अपनी सीट बरकरार रख पाएंगे. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
jharkhand assembly elections bjp accuses cm hemant soren increased information demand cancel nomination form
Short Title
Jharkhand: महज 5 साल में 42 से 49 के हो गए CM हेमंत सोरेन! BJP ने हलफनामे पर खड़
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
jharkhand CM Hemant Soren
Caption

Jharkhand CM Hemant Soren

Date updated
Date published
Home Title

Jharkhand: महज 5 साल में 42 से 49 के हो गए CM हेमंत सोरेन! BJP ने हलफनामे पर खड़े किए सवाल

Word Count
500
Author Type
Author