झारखंड में विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections 2024) की तारीखों का ऐलान हो गया है. राज्य में दो चरणों में मतदान होगा. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों और दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. जबकि 23 नवंबर को मतगणना होगी. इस घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है.
चुनाव आयोग ने बताया कि झारखंड में मतदाताओं की कुल संख्या 2.6 करोड़ है. इनमें 1.29 करोड़ महिलाएं और 1.31 करोड़ पुरुष मतदाता हैं. इतना ही नहीं 11.84 लाख ऐसे युवा मतदाता हैं, जो पहली बार अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त कुमार ने कहा कि राज्य में कुल 29,562 मतदान केंद्रों की स्थापना की जाएगी, इनमें से 5042 मतदान शहरी इलाकों में जबकि 24,520 केंद्र ग्रामीण इलाकों में होंगे.
28 सीटे ST के लिए आरक्षित
राज्य में विधानसभा की 81 सीट हैं. इनमें 44 जनरल, 28 अनुसूचित जनजाति और 9 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई हैं. झारखंड में साल 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के गठबंधन ने राज्य की 81 में से 47 सीट जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया था. इसके बाद हेमंत सोरेन दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने.
इस चुनाव में बीजेपी 25 सीट पर सिमट गई थी और तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास भी चुनाव हार गए थे. पिछले पांच सालों में झारखंड में महाराष्ट्र की तरह कोई बहुत बड़ा राजनीतिक उलटफेर तो नहीं हुआ, लेकिन इस दौरान झामुमो में घटे कुछ राजनीतिक घटनाक्रमों ने पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया. मुख्यमंत्री सोरेन को कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जनवरी 2024 में गिरफ्तार कर लिया गया था.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में एक, झारखंड में दो चरणों में वोटिंग... चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान, 23 नवबंर को आएंगे नतीजे
झारखंड में कांटे की टक्कर
इसके बाद हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के बाद चंपाई सोरेन को झारखंड़ का मुख्यमंत्री बनाया गया था. लेकिन हेमंत सोरेने के जमानत पर रिहा होने के बाद उनको इस्तीफा देना पड़ा था. इससे वह इतने नाराज हुए कि जेजेएम छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया.
झारखंड में बीजेपी का ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) और जेडीयू के साथ गठबंधन है. इस बार तीनों दल साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. इस गठबंधन का मुकाबला झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन से होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पहले चरण में 43, दूसरे में 38 सीटों पर वोटिंग... जानिए झारखंड चुनाव का पूरा शेड्यूल