झारखंड के कोडरमा जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. यहां पिता और भाई ने मिलकर लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही 73 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, उनकी बेटी उसी गांव के एक लड़के से बात करती थी और परिवार को ये बात बिलकुल पसंद नहीं थी. लड़की की उम्र 18 साल थी. पुलिस ने बताया कि लड़की के भाई और पिता पर पहले हत्या कर शव को घर के सेप्टिक चैंबर में फेंकने, इसके बाद सिर काटकर शव को नदी किनारे दफनाने का आरोप है.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों ने पांच फरवरी को पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. पीड़िता 12वीं की परीक्षा देने वाली थी. पुलिस को जांच के दौरान मरकच्चो क्षेत्र के पंचखेरो नदी के किनारे रेत के नीचे दबा हुआ एक युवती का शव मिला था. पुलिस ने बताया कि जब परिवार के सदस्यों को शव की पहचान करने के लिए बुलाया गया, तो उन्होंने शव को पहचानने से इनकार कर दिया.
आरोपियों ने कबूला सच
पुलिस को परिवार वालों का बयान सुनकर शक हुआ क्योंकि उनके बयान मेल नहीं खा रहे थे. इसके बाद घर के सेप्टिक टैंक की तलाशी के दौरान पीड़िता के बालों का गुच्छा मिला. एसपी ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उन लोगों ने स्वीकार कर लिया कि दो फरवरी को पीड़िता के दो भाइयों में से छोटे भाई ने उसे एक लड़के के साथ फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया ता और गुस्से में उसने उसका गला घोंट दिया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

प्रतीकात्मक तस्वीर
Jharkhand News: पिता और भाई बने हत्यारे! लड़की को मारकर सेप्टिक टैंक में डाला शव, सिर काटकर दफनाया