झांसी मेडिकल कॉलेज हादसा: उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के शिशु आईसीयू में अग्निकांड और 10 बच्चों की मौत के मामले ने पूरे देश को दहला कर रख दिया है. इस घटना पर विपक्षी पार्टियां सत्ताधारी भाजपा को आड़े हाथों ले रही हैं. इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर राज्य के स्वास्थ्य सूचकांक में घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. विपक्ष ने झांसी के लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भीषण आग लगने की घटना को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से इस्तीफा देने की भी मांग की है.
यूपी सीएम पर बरसे सपा प्रमुख
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा, 'मुख्यमंत्री को चुनाव प्रचार और 'सब कुछ ठीक है' के झूठे दावों को छोड़कर स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाओं की खराब स्थिति पर ध्यान देना चाहिए.' सपा प्रमुख ने आग लगने की घटना के लिए कथित तौर पर घटिया क्वालिटी के उपकरणों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने लिखा, 'यह मेडिकल प्रबंधन और प्रशासन की लापरवाही या घटिया क्वालिटी के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का मामला है. इस मामले में जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए.'
इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अस्पताल में आग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी. घटना के समय अस्पताल के नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (NICU) में 54 बच्चे भर्ती थे. कुछ बच्चों को बचा लिया गया, जबकि कुछ की जलकर मौत हो गई और कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.
सरकार की लापरवाही- कांग्रेस
इस घटना से अब पूरे देश में आक्रोश फैल गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी राज्य की भाजपा सरकार पर सवाल उठाए हैं. गांधी ने एक्स पर लिखा, 'ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक ऐसी दुखद घटनाएं हो रही हैं, जो सरकार की लापरवाही पर कई गंभीर सवाल खड़े करती हैं?' उन्होंने घटना की जांच की मांग की और दोषियों के लिए सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की.
यह भी पढ़ें - Jhansi Medical College: झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी आग, 10 बच्चों की मौत, 45 को बचाया गया
पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी दोनों ने बच्चों की मौत पर शोक व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों को चिकित्सा और वित्तीय सहायता का आश्वासन दिया. सोशल मीडिया पर गुस्साए यूजर्स ने भी योगी सरकार को निशाने पर लिया और राज्य के गरीबों को निराश करने के लिए सरकार की निंदा की.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'चुनाव प्रचार छोड़ें...' झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे पर UP के CM योगी आदित्यनाथ का भारी विरोध