राजस्थान में कोटा में छात्रों के खुदकुशी के मामले थम नहीं रहे हैं. बीते 24 घंटे में दो स्टूडेंट फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुके हैं. ताजा मामला कोटा के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के के अम्बेडकर नगर इलाके का है, जहां मध्य प्रदेश के गुना के रहने वाले छात्र अभिषेक ने सुसाइड कर लिया. अभिषेक का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने बताया कि अभिषेक JEE एडवांस की तैयारी कर रहा था. पिछले साल वह गुना से जेईई की तैयारी करने कोटा आया था. पिछले कुछ दिनों से उसकी घरवालों से भी बात नहीं हो रही थी.
छात्र ने कमरे में लगाई फांसी
इससे पहले 7 जनवरी की रात हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले छात्र नीरज ने खुदकुशी कर ली थी. छात्र ने कोटा में जवाहर नगर थाना इलाके में अपने कमरे में फांसी लगा ली थी. नीरज दो साल से कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था. वर्तमान में छात्र राजीव गांधी नगर के एक हॉस्टल में रह रहा था.
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि छात्र के कमरे से कोई नोट नहीं मिला है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा. परिजनों की तरभ से अगर कोई शिकायत दी जाएगी, तो कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, छात्र के पिता का कहना है कि उसको परिवार की तरफ से कोई परेशानी नही थी. कई बार उसको फोन किया लेकिन वो फोन नहीं उठा रहा है, जिसके बाद हॉस्टल संचालक को फोन कर इसकी जानकारी दी गई.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कोटा में 'डिप्रेशन' का साया, 24 घंटे में एक और छात्र ने मौत को लगाया गले, JEE की कर रहा था तैयारी