बिहार के जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. होली मिलन समारोह के दौरान उनका एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह भोजपुरी गीत गाते और स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने मंच से विवादित बयान देते हुए कहा, 'सुन लो, हम चुम्मा लेते हैं, आज इसको, कल उसको.' बच्चियों को आगे बढ़ाते हैं, जितना वायरल करना है करो.' उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर जोरदार प्रतिक्रिया आ रही है.

होली मिलन में डांस और बयानबाजी

सोमवार को भागलपुर के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल नवगछिया की गोपाल गौशाला में होली मिलन समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भोजपुरी गाना गाया और मंच पर झूमकर ठुमके लगाए. उन्होंने कहा, 'जब कोई अच्छा धुन बजता है तो पागल आदमी भी हंसने लगता है. संगीत से प्रेम नहीं करने वाला इंसान पत्थर के समान होता है. हम संगीत प्रेमी हैं.'

डांसर के गाल पर रखा 500 का नोट

इस समारोह के दौरान गोपाल मंडल का एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे ऑर्केस्ट्रा डांसर के गाल पर 500 का नोट रखते नजर आ रहे हैं. जब इस पर सवाल उठा, तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा, 'मैंने कलाकार का उत्साह बढ़ाने के लिए ऐसा किया. बच्ची को खुश करने के लिए चुम्मा लिया और कहा कि तुम छैला बिहारी की तरह बेहतरीन कलाकार बनो.'


यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के साथ सो रहा था मालिक, कुत्ते ने मार दी गोली, अजीब हादसे ने किया सबको हैरान


विवादों से पुराना नाता

यह पहली बार नहीं है जब गोपाल मंडल अपने बयान या हरकतों को लेकर विवादों में आए हैं. इससे पहले भी वे अपने अजीबोगरीब बयानों और बर्ताव की वजह से सुर्खियों में रहे हैं. उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनके खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अपने बयान को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, 'मैं यहां सरकार की बात करने नहीं आया हूं. यह एक रंगारंग कार्यक्रम है, बस आनंद लीजिए.' उन्होंने मंच से 'जय हिंद, जय भारत और जय नीतीश कुमार' का नारा भी लगाया.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
jdu mla gopal mandal enjoys holi festival social media erupts over bhojpuri viral video song and controversial statement
Short Title
होली के रंग में डूबे बिहार के माननीय JDU विधायक, बयान और वीडियो से सोशल मीडिया
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gopal Mandal Controversy
Caption

Gopal Mandal Controversy

Date updated
Date published
Home Title

होली के रंग में डूबे बिहार के माननीय JDU विधायक, बयान और वीडियो से सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Word Count
364
Author Type
Author