डीएनए हिंदी: बिहार में जातिगत सर्वे के आंकड़े आने के बाद राजनीति ने नई दिशा ले ली है. अब सत्ता पर काबिज जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीरज कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर बड़ा दावा किया है. जेडीयू नेता नीरज कुमार का कहना है कि नरेंद्र मोदी जिस जाति के हैं वह ओबीसी में नहीं आती, बल्कि वह तो अगड़ी जाति के हैं. उन्होंने आरोप लगाए कि पीएम मोदी ने 2019 के चुनाव के दौरान एक रैली में झूठ बोला था कि वह पिछड़ी जाति से आते हैं. नीरज कुमार का यह भी कहना है कि अगर जातिगत जनगणना हो जाएगी तो पीएम मोदी के इस झूठ की पोल खुल जाएगी.

शनिवार को पटना में एक कार्यक्रम के दौरान नीरज कुमार ने कहा, 'अगर नरेंद्र मोदी मोढ़ घांची जाति से आते हैं तो ना तो वह सामाजिक तौर पर और ना ही आर्थिक तौर पर पिछड़े हैं. फिर उन्होंने खुद को ओबीसी में कैसे शामिल कर लिया? वह जाति ओबीसी में कैसे आ गई? सामाजिक या आर्थिक सर्वे कब हुआ था? उस सर्वे की रिपोर्ट में क्या था?'

यह भी पढ़ें- अग्निवीर हुआ शहीद तो सेना ने नहीं दी सलामी, मोदी सरकार पर बरसा विपक्ष

'अगड़ी जाति के हैं नरेंद्र मोदी'
नीरज कुमार ने आगे कहा, 'नरेंद्र मोदी वोट के सौदागर हैं और उन्होंने कन्नौज में कहा था कि वह ओबीसी कैटगरी के हैं. वह नोटिफिकेशन कहां है जिसमें कहा गया था कि उनकी जाति के लोग ओबीसी में शामिल किए गए थे. वह वोट के सौदागर हैं इसीलिए वह जातिगत जनगणना नहीं चाहते हैं. वह अगड़ी जाति के हैं और उनके पूर्वज भी इसी कैटगरी में थे. अगर जातिगत जनगणना होगी तो उनकी सामाजिक सच्चाई सामने आ जाएगी कि नरेंद्र मोदी ने कैसे धोखा किया है.'

यह भी पढ़ें- दिल्ली में स्पेशल-26 जैसा कांड, ED अफसर बनकर करोड़ों लूट गए बदमाश

उन्होंने आगे कहा, 'हम बीजेपी से पूछना चाहते हैं कि हमारे दावे सही हैं कि नहीं? नरेंद्र मोदी ने अपनी राजनीतिक शक्ति का इस्तेमाल किया और अपनी जाति को ओबीसी में शामिल करा लिया. पीएम मोदी ने 27 अप्रैल 2019 को झूठ बोला था. उन्होंने कन्नौज की एक रैली में झूठ कहा था कि वह ओबीसी कैटगरी के हैं.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
jdu leader neeraj kumar claims narendra modi does not belongs to obc
Short Title
JDU नेता का दावा, 'नरेंद्र मोदी OBC नहीं, अगड़ी जाति के हैं'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Neeraj Kumar and Narendra Modi
Caption

Neeraj Kumar and Narendra Modi

Date updated
Date published
Home Title

JDU नेता का दावा, 'नरेंद्र मोदी OBC नहीं, अगड़ी जाति के हैं'

Word Count
393