डीएनए हिंदी: जनता दल (सेक्युलर) के नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी एक नई मुश्किल में फंस गए हैं. उनके खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि दिवाली पर झालर और लाइट्स जलाने के लिए बिजली के खंबे से उनके घर तक अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन ले लिया गया था. खुद एच डी कुमारस्वामी ने इन आरोपों को स्वीकार किया है. कर्नाटक की सत्ता पर काबिज कांग्रेस पार्टी ने एक वीडियो जारी करके एच डी कुमारस्वामी को घेरा है. यह सब उस वक्त हो रहा है जब बीजेपी और जेडीएस साथ आ रहे हैं और जल्द ही एक बड़ी रैली हो सकती है.
कांग्रेस के आरोपों पर जवाब देते हुए एच डी कुमारस्वामी ने इसे स्वीकार किया है. उन्होंने कहा है, 'एक निजी डेकोरेटर ने घर में लाइटें लगाने के लिए पास के बिजली पोल से लाइन जोड़ दी थी. मुझे यह बात तब पता चली जब मैं घर लौटा. मैंने तुरंत इसे हटवा दिया. मैंने यह सुनिश्चित किया कि लाइटें जलाने के लिए बिजली घर के कनेक्शन से ही ली जाए.' कुमारस्वामी ने कहा है कि वह इस मामले में जांच के लिए तैयार हैं और बिजली कंपनी जो भी जुर्माना लगाएगी वह उसे भी चुकाने को तैयार हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली की जहरीली हवा से बिगड़ी सोनिया गांधी की तबीयत, जयपुर पहुंची
दर्ज हो गया है केस
बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड की सतर्कता विंग की एक शिकायत के बाद एच डी कुमारस्वामी के खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत केस दर्ज किया गया है. वहीं, कांग्रेस का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें बिजली चोरी के मामले को महत्वहीन बनाने के लिए शर्मिंदा होना चाहिए.
यह भी पढ़ें- कोर्ट रूम में जज सुना रहे थे फैसला रफूचक्कर हो गया कैदी
कर्नाटक कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जेपी नगर में स्थित एच डी कुमारस्वामी के आवास की छत से आई एक तार को बिजली के पोल से जोड़ा गया है. कांग्रेस ने लिखा है कि यह एक त्रासदी है कि पूर्व सीएम ने बिजली चोरी की. आप आरोप लगाते हैं कि कर्नाटक अंधेरे में है लेकिन आपने अपना घर चोरी की बिजली से रोशन किया है. जब आपका घर इतना चमक रहा है तो आप क्यों कहते हैं कि कर्नाटक अंधेरे में है?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कटिया लगाकर जला दी झालर, पूर्व CM के खिलाफ दर्ज हुआ बिजली चोरी का केस