डीएनए हिंदी: अभिनेत्री से राजनेता बनीं जया प्रदा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Election 2022) से सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) की बर्खास्तगी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उत्तर प्रदेश विधान सभा सचिवालय के अनुसार अभद्र भाषा के लिए तीन साल की सजा के अदालत के फैसले के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आजम खान को शुक्रवार को सदन से हटा दिया गया है. 2019 के अभद्र भाषा के मामले में रामपुर विधायक को दोषी ठहराया गया और गुरुवार को उन्हें तीन साल की सजा मिली है.

दरअसल, पूर्व सांसद जया प्रदा ने इस मामले में टिप्पणी करते हुए कहा, "उन्हें (आजम खान) उनके कार्यों के लिए दंडित किया जा रहा है. राजनीति में हमेशा मतभेद होंगे लेकिन किसी को अपनी स्थिति के बारे में इतना अहंकार नहीं करना चाहिए कि वे महिलाओं के अधिकारों की अवहेलना करें. उन्होंने गरीबों और उत्पीड़ितों के साथ बहुत अन्याय करना शुरू कर दिया था.

पाकिस्तान ने फिर रची भारत को दहलाने की साजिश, खुफिया रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे

जया प्रदा ने आजम खान के खिलाफ बोलते हुए आगे कहा, "इंसान कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसका अभिमान एक दिन जरूर टूट जाता है." जया प्रदा ने एक बयान में आरोप लगाया, "आज आजम खान का अहंकार टूट गया है और उनके अहंकार के कारण ही यह दिन आया है." जया प्रदा के मुताबिक 2019 में रामपुर से लोकसभा के लिए चुनाव लड़ने पर आजम खान ने उनके बारे में अनुचित टिप्पणी करके उन्हें अपमानित महसूस कराया था. 

उपराज्यपाल ने आप सरकार को वापस भेजी 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' की फाइल, बोले- फिर से सोचो

जया प्रदा ने कहा, "मुझे बहुत चोट लगी थी. अब भी जब मैं उस समय के बारे में सोचती हूं, तो मैं कांप जाती हूं. आजम खान आज इस स्थिति में नहीं होते अगर उन्होंने उस समय अपने कृत्यों के लिए खेद दिखाया होता. उन्होंने कहा कि आजम खान की सजा उन लोगों के लिए अदालत से एक सबक के रूप में काम करती है जो महिलाओं का अपमान करते हैं, उत्पीड़ित होते हैं और जो उकसाने वाले या घृणित भाषण देते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Jaya Prada expressed happiness Azam Khan departure from the legislature If apologized first
Short Title
आजम खान की विधायकी जाने पर जया प्रदा ने जताई खुशी, बोली- पहले मांफी मांग लेते तो
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jaya Prada expressed happiness Azam Khan departure from the legislature If apologized first
Date updated
Date published
Home Title

आजम खान की विधायकी जाने पर जया प्रदा ने जताई खुशी, बोलीं- पहले माफी मांग लेते तो...