जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में इस बार जनवरी का महीना बीते 43 वर्षों में सबसे अधिक गर्म रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है. आंकड़ों के मुताबिक, बर्फबारी (snowfall) और बारिश (Rain) के मामले में श्रीनगर शहर में पिछले चार दशकों में इस बार जनवरी का महीना दूसरा सबसे शुष्क महीना दर्ज किया गया. इस साल जनवरी में केवल 3.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में सबसे कम बारिश जनवरी 2018 में दर्ज की गई थी. उस दौरान बर्फबारी भी कम हुई थी. आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी में श्रीनगर मौसम विज्ञान केंद्र पर औसत अधिकतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग और रामबन जिले के बनिहाल के लिए यह क्रमशः 5.7 डिग्री सेल्सियस और 16.9 डिग्री सेल्सियस था.
इस बार जम्मू शहर में चार दशकों में साल के पहले महीने में सबसे कम औसत अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यह पिछले 43 साल में इन स्टेशनों के लिए जनवरी महीने का उच्चतम औसत अधिकतम तापमान है. मौसम विज्ञान केंद्र ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जम्मू (जम्मू, सांबा और कठुआ) के मैदानी इलाकों को छोड़कर जम्मू-कश्मीर के अधिकांश स्टेशनों के लिए 2024 में जनवरी का महीना पिछले 43 सालों में सबसे अधिक शुष्क और गर्म जनवरी में से एक था.
फरवरी में हाड़ कंपा देने वाली ठंड
वहीं अब फरवरी में कश्मीर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. घाटी में अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे रहा. अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग स्कीइंग रिसॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इससे बीती रात शून्य से नीचे 10.5 डिग्री था. तापमान के नीचे गिर जाने से गुलमर्ग में बुधवार की रात घाटी की सबसे सर्द रात रही. दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अधिकारियों के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग और काजीगुंड में न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से नीचे 4.5 डिग्री और शून्य से नीचे 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शीतकालीन ऋतु के इस मौसम में पहलगाम, गुलमर्ग, काजीगुंड और श्रीनगर में न्यूनतम तापमान सामान्य से लगभग पांच डिग्री नीचे रहा. (इनपुट- भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कश्मीर में मौसम ने तोड़ा 43 साल का रिकॉर्ड, जनवरी का महीने रहा सबसे गर्म