झारखंड के जमशेदपुर शहर के एक कॉलेज से हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं. इस कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे क्लास में हेलमेट लगाकर बैठ रहे हैं. अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टूडेंट्स अपना-अपना हेलमेट लेकर आते हैं और उसे पहनकर ही क्लास लेते हैं. कॉलेज की इमारत इतनी जर्जर हो गई कि चलती क्लास में प्लास्टर गिर जाता है जिससे चोट लगने का डर है. स्टूडेंट्स कई बार इसके खिलाफ प्रदर्शन भी कर चुके हैं लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है. अब हेलमेट पहनकर क्लास लेने वाले स्टूडेंट्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

मामला जमशेदपुर के मानगो स्थित वर्कर्स कॉलेज का है. इस कॉलेज की इमारत इस कदर जर्जर हो चुकी है कि अब स्टूडेंट अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनकर क्लास पहुंच रहे हैं. इससे संबंधित एक वीडियो सोमवार को वायरल भी हुआ. छात्रों का कहना है कि कॉलेज का भवन पुराना और जर्जर हो चुका है. इसकी छत कभी भी टूटकर गिर सकती है. कई बार छत का प्लास्टर टूटकर क्लास रूम में गिर चुका है.


यह भी पढ़ें- MP के भोजशाला परिसर में होगा ASI सर्वे, हाईकोर्ट ने दी इजाजत 


छात्रों ने सुरक्षा के लिए हेलमेट पहन कर किया क्लास।झारखंड के जमशेदपुर के मानगो स्थित वर्कर्स कॉलेज महाविद्यालय का जर्जर हो चुके कॉलेज का छत कभी भी गिर सकता है,कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है इसलिए छात्र क्लासरूम में हेलमेट पहन कर बैठे हैं।#Jharkhand pic.twitter.com/QpW6d124WC

70 साल पहले बनी थी कॉलेज की बिल्डिंग
अब स्टूडेट्स के पास हेलमेट पहनकर क्लास करने के सिवा कोई विकल्प नहीं बचा है. तीन दिन पहले 8 मार्च को छात्रों ने कॉलेज के जर्जर भवन को बनवाने की मांग को लेकर हंगामा किया और तालाबंदी भी की थी लेकिन अभी तक कॉलेज प्रबंधन की ओर से इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. आजसू से जुड़े छात्र संगठन ने जर्जर भवन की मरम्मत की मांग को लेकर आंदोलन छेड़ दिया है. संगठन ने कहा है कि उनका धरना-प्रदर्शन भवन बनने तक जारी रहेगा.


यह भी पढ़ें- दिल्ली में पारा 31 डिग्री तक पहुंचा, सताने वाली गर्मी ने दी है दस्तक


कॉलेज के प्रिंसिपल एसपी महालिक ने कहा कि कॉलेज की बिल्डिंग बने 70 साल से ज्यादा हो चुके हैं. इस बाबत आला और संबंधित वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है. निर्माण कार्य होने तक हम इसी हालत में पढ़ाई जारी रखने के लिए बाध्य हैं. कॉलेज की लाइब्रेरी, प्रशासनिक भवन और वोकेशनल डिपार्टमेंट का भवन बने 70 साल हो चुके हैं. कुछ दिनों पहले भी एक क्लास रूम की छत का प्लास्टर टूटकर गिर गया था. संयोग से उस समय कोई छात्र क्लास रूम में नहीं था.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
jamshedpur college students are attending class with helmets on video goes viral
Short Title
Viral News: हेलमेट पहनकर क्लास ले रहे स्टूडेंट्स, वजह ऐसी कि कॉलेज जाने का मन न
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
क्लास में हेलमेट पहनकर बैठे स्टूडेंट्स
Caption

क्लास में हेलमेट पहनकर बैठे स्टूडेंट्स

Date updated
Date published
Home Title

Viral News: हेलमेट पहनकर क्लास ले रहे स्टूडेंट्स, वजह ऐसी कि कॉलेज जाने का मन न करे

 

Word Count
503
Author Type
Author