डीएनए हिंदी: नए साल पर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) एक बार फिर दहल गया है. इस संदिग्ध आतंकवादी हमले (Terrorist Attack) में 4 ग्रामीणों की मौत हो गई है. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के ऊपरी डांगरी में रविवार की शाम संदिग्ध आतंकवादियों ने हिंदू समुदाय के लोगों के तीन मकानों पर गोलीबारी की. अधिकारियों ने बताया कि घटना में चार लोग मारे गए हैं, जबकि छह अन्य घायल हो गए हैं. 2 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है.

जहां हमला हुआ है, वह घाटी की तुलना में बेहद शांत इलाका माना जाता है. बीते कई साल में यह पहला ऐसा हमला है. जम्मू जोन के अवर पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने संयुक्त रूप से विस्तृत घेराबंदी की है और तलाशी अभियान चलाया है, ताकि अपर डांगरी गांव में हुई गोलीबारी में लिप्त दो ‘हथियारबंद लोगों’ को पकड़ा जा सके. 

Dexa Test: डेक्सा क्या है, क्यों BCCI ने टीम इंडिया में सेलेक्शन के लिए किया जरूरी, समझिए वजह

अचानक 3 मकानों पर गोलीबारी करने लगे आतंकी, 4 की मौत

मुकेश सिंह ने कहा कि गोलियां एक-दूसरे से करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित तीन मकानों पर चलाई गईं. दो आम नागरिकों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए. हालांकि, अधिकारियों ने बाद में बताया कि घायलों में से और दो लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. 

गोलीबारी से दहल गया गांव

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शाम करीब सात बजे दो संदिग्ध आतंकवादी गांव के पास आए और तीनों मकानों पर अंधाधुंध गोलियां चलाने के बाद भाग गए. एक अधिकारी ने बताया, 'गोलीबारी 10 मिनट के भीतर बंद हो गई. पहले उन्होंने अपर डांगरी में एक मकान पर गोलियां चलाई और फिर 25 मीटर दूर हटने के बाद वहां कई अन्य लोगों को गोलियां मारीं. उन्होंने गांव से भागने से पहले दूसरे मकान से करीब 25 मीटर की दूरी पर स्थित और एक मकान पर गोलियां चलाईं.'

Uttarakhand: हल्द्वानी में 4,000 परिवारों पर मंडराया बेघर होने का खतरा, सड़क पर उतरे लोग, वजह क्या है

आतंकी हमले में 10 लोग घायल

पुलिस के मुताबिक गोलीबारी में कुल 10 लोग घायल हुए जिनमें से तीन लोगों कोसरकारी मेडिकल कॉलेज, राजौरी के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं हेलीकॉप्टर से तीन घायलों को जम्मू ले जाया जा रहा था, जिनमें एक की रास्ते में ही मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सतीश कुमार, दीपक कुमार, प्रीतम लाल  और शिशुपाल के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान पवन कुमार, रोहित पंडित, सरोज बाला, रिदम शर्मा और पवन कुमार के रूप में हुई है. 

7 बजे शाम से शुरू हुई गोलीबारी

सरकारी मेडिकल कॉलेज, राजौरी के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर महमूद ने गोलीबारी की घटना में चार लोगों के मरने की पुष्टि की है. डांगरी के सरपंच धीरज कुमार ने बताया कि शाम करीब सात बजे गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी और बाद में आतंकवादियों द्वारा गोलियां चलाए जाने की सूचना मुझे फोन पर मिली. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Jammu Kashmir Rajouri terror attack Many killed injured police operation underway neutralise terrorists
Short Title
J-K: नए साल पर आतंकी हमले से दहला राजौरी, 4 की मौत, 6 घायल, ढेर हो गए 2 दहशतगर्द
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आतंकी हमले से दहल गया राजौरी जिला, सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन. (तस्वीर-PTI)
Caption

आतंकी हमले से दहल गया राजौरी जिला, सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन. (तस्वीर-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

J-K: नए साल पर आतंकी हमले से दहला राजौरी, 4 की मौत, 6 घायल, 2 दहशतगर्द ढेर