डीएनए हिंदीः जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकियों ने एक और हत्या को अंजाम दिया है. पुलवामा जिले के पंपोर (Pampore) में आतंकियों ने एक सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आतंकियों ने घर में घुसकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. पूरे इलाके में पुलिस और सुरक्षाबलों को सर्च ऑपरेशन जारी है.
जानकारी के मुताबिक सब इंस्पेक्टर का शव उनके पैतृक गांव संबूरा में धान के खेत में देखा गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सब इंस्पेक्टर की पहचान फारूक अहमद मीर पुत्र अब्दुल गनी मीर के रूप में हुई है. यह लेथपोरा पंपोर में 23 बटालियन आईआरपी में ओएसआई के रूप में तैनात थे. आतंकियों ने फारूक को दिल के पास गोली मारी है.
बता दें कि दो दिन पहले अनंतनाग में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया था. इसमें एक जवान जख्मी हो गया था. पड़शाही बाग इलाके में हुई घटना में हेड कांस्टेबल अहमदुल्ला घायल हो गए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Jammu Kashmir Encounter
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सब इंस्पेक्टर को घर में घुसकर मारी गोली, सर्च ऑपरेशन जारी