डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में बर्फबारी (Snowfall) की शुरुआत होते ही पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) भारत में घुसपैठ की तैयारियों में जुट जाती है. खराब मौसम का लाभ लेकर पाकिस्तानी आतंकी घुसपैठ करने की कोशिशों में जुट जाते हैं. बर्फबारी से पहले ही पाकिस्तानी सेना चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ कर ले जाएं. घुसपैठ कराने में जुटी पाकिस्तानी सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी शिविरों को लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के पास शिफ्ट कर दिया है, जिससे घुसपैठ में आसानी हो.
सूत्रों के मुताबिक पहले आतंकी ट्रेनिंग कैम्प को अधिकतर सुनसान इलाकों में रखा जाता था लेकिन अब घाटी में आतंक के खिलाफ लगातार हो रहे एक्शन के बाद पाकिस्तानी सेना और ISI ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. पाकिस्तानी सेना चाहती है कि जल्द से जल्द आतंकियों को भारत में घुसपैठ के जरिए भेज दिया जाए.
J-K: सुरक्षाबलों को अरसे से थी लश्कर के दो खूंखार आतंकियों की तलाश, ग्रामीणों ने धर दबोचा
खुफिया विभाग के सूत्रों के मुताबिक जम्मू और कश्मीर की LOC के नजदीक भारतीय क्षेत्रों जैसे गुरेज, नीलम घाटी, कील, उरी, चकोटी, गुलमर्ग, पुंछ, राजोरी, सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टर से यह ट्रैनिंग कैम्प केवल एक से डेढ़ किलोमीटर दूर रखे गए हैं जिससे मौका मिलते ही आतंकियों को इस तरफ धकेला जा सके.
Lashkar Terrorist: दो दशक में पहली बार पाक ने आतंकी को माना अपना नागरिक, वापस लिया शव
भारतीय सुरक्षाबलों ने बढ़ाई पेट्रोलिंग
खुफिया इनपुट मिलने के बाद नियंत्रण रेखा के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. दिनरात सेना के छोटे-छोटे दल नियंत्रण रेखा पर पेट्रोलिंग कर रहे हैं. भारतीय सेना ने भी आतंकियों और ISI की हर साजिश को नाकाम बनाने के लिए सीमाओं पर अलर्ट घोषित किया है. LoC पर होने वाली हर गतिविधि पर भारतीय सेना की नजर बनी हुई है.
हर दिन सेना चला रही है सर्च ऑपरेशन
नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना ने सर्च ऑपरेशन सुना कर दिया है. कश्मीर के जंगलों में सेना ने अपनी मूवमेंट बढ़ा दी है, जिससे घुसपैठ को रोका जा सके. नायब सूबेदार मनोज कुमार के मुताबिक, 'हमें बेहतरीन और नवीनतम हथियार और गोला-बारूद मुहैया कराए गए हैं. नई तकनीक ने हमें दुश्मन पर नजर रखने और यह सुनिश्चित करने में मदद की है कि हम किसी को भी अपनी तरफ न आने दें. हम अपने देश के नागरिकों को बताना चाहते हैं कि जब तक हम इन सीमाओं को सुरक्षित कर रहे हैं, उन्हें किसी चीज से डरने की जरूरत नहीं है.'
कश्मीर घूमने आई बच्ची के जवाब पर सोशल मीडिया फिदा, देखकर आप भी प्यार लुटाएंगे
इन इलाकों में शिफ्ट हो गई है आतंकियों की ट्रेनिंग कैंप
खुफिया एजेंसियों के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने बालाकोट, गड़ी हबीबुल्लाह, चेलबांडी, शाव-नाला, दुलाई, संसा, कोटली, गूलपूर, फागोश, डुबली के इलाकों मे सक्रिय ट्रेनिंग कैम्प को एलओसी के नजदीक शिफ्ट कर दिया है.
कश्मीर के युवाओं से PM Modi का वादा- 'अब नहीं जीनी पड़ेगी मुसीबतों के साथ जिंदगी'
आतंकी घुसपैठ को नाकाम कर रही है भारतीय सेना
जम्मू कश्मीर पुलिस के डिजी दिलबाग सिंह का कहना है कि अभी तक इस वर्ष घाटी में ज़्यादातर आतंकी घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया गया, लेकिन आतंकी एक-दो बार घुसपैठ करने में सफल रहे हैं. केवल पिछले महीने के 15 दिनों के दौरान सेना ने जम्मू कश्मीर में करीब चार घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम बनाया और आठ आतंकी मारे गए. पिछले 15 दिन में जम्मू्, कुपवाड़ा, बारामूला और बांदीपोरा में सात बार आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई है. सुरक्षाबलों की नजर हर आतंकी गतिविधियों पर बनी हुई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
LoC के पास पाकिस्तानी सेना रच रही घुसपैठ की साजिश, भारत के जवान ऐसे देंगे मुंहतोड़ जवाब