डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा इलाके का रहना वाला एक लड़का अपना एक पैर गंवा चुका है. यह दुर्घटना भी नौवीं क्लास में पढ़ने वाले परवेज का हौसला तोड़ नहीं पाई है. रास्ता टूटा-फूटा होने के बावजूद भी परवेज अपने एक ही पैर पर चलकर रोज दो किलोमीटर दूर स्थित स्कूल में पढ़ने जाता है. परेवज का वीडियो सामने आने के बाद जयपुर फुट असोसिएशन के चेयरमैन प्रेम भंडारी ने मदद की पेशकश की है.

परवेज का सपना है कि वह पढ़-लिख कर कुछ बन सके. पैर खो देने के बावजूद परेवज ने अपनी पढ़ाई जारी रखी है और अभी वह नौगाम के सरकारी हाई स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ता है. परवेज ने बताया कि समाज कल्याण विभाग ने उन्हें एक वीलचेयर दी है लेकिन गांव में सड़कें खराब होने की वजह से उसका कभी इस्तेमाल ही नहीं हो सका.  अब परवेज का वीडियो सामने आने के बाद जयपुर फुट असोसिएशन के चेयरमैन प्रेम भंडारी ने कहा है कि वह फ्री में परवेज को आर्टिफिशियल लिंब लगवाएंगे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली हाई कोर्ट ने क्यों कहा, सबको अपनी पसंद का धर्म चुनने का हक, जबरन धर्म परिवर्तन अलग?

टूटी-फूटी सड़कें पर चलकर स्कूल जाता है परवेज
न्यूज एजेंसी एएनआई को 14 साल के परेवज ने बताया, 'मैं अपने एक पैर पर बैलेंस बनाकर चलता हूं और रोज दो किलोमीटर दूर अपने स्कूल जाता हूं. सड़कें अच्छी नहीं हैं. अगर मुझे आर्टिफिशिल लिंब मिल जाए तो मैं चल सकूंगा. मेरा सपना है कि मैं अपने जीवन में कुछ कर सकूं.'

यह भी पढ़ें- सोनीपत के 2 शॉर्प शूटरों ने किया था सिद्धू मूसेवाला का कत्ल, अब तक तलाश नहीं पाई पुलिस

परवेज ने आगे कहा, 'मैं हर दिन दो किलोमीटर चलकर जाता हूं. मेरे लिए चलना काफी मुश्किल काम है इसलिए स्कल पहुंचते-पहुंचते मैं पसीने से तर हो जाता हूं. मुझे क्रिकेट, वॉलीवॉल और कबड्डी पसंद है. मुझे उम्मीद है कि सरकार मेरी मदद करेगी ताकि मैं अपना भविष्य संवार सकूं. अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेरे अंदर जज्बा है.'

परिवार है गरीब, प्रॉपर्टी बेचकर भी नहीं करवा पाया पूरा इलाज
अपनी तकलीफ के बारे में परवेज का कहना है, 'अपने दोस्तों को ठीक से चलते देखकर मुझे काफी दुख होता है. मैं अल्लाह का शुक्रिया करता हूं कि उन्होंने मुझे साहस दिया. मैं सरकार से निवेदन करता हूं कि मुझे आर्टिफिशियल लिंब या कोई दूसरी ऐसी चीज दें जिससे मुझे कहीं आने-जाने में आसानी हो. मेरे पैर का इलाज करवाने के लिए मेरे पिता को उनकी प्रॉपर्टी बेचनी पड़ी.'

यह भी पढ़ें- Water Crisis: जल के लिए जीवन को संकट में डाल रहीं महिलाएं, बूंद-बूंद पानी को तरस रहे इस गांव के लोग

परवेज के पिता गुलाम अहमद हजाम ने कहा, 'भयानक आग के चलते परवेज ने बहुत कम उम्र में अपना पैर गंवा दिया. मेरी पत्नी हार्ट पेशेंट हैं. मैं बेहद गरीब हूं. मैं इलाज के लिए तीन लाख रुपये का खर्चा नहीं उठा सकता. मैंने अपनी प्रॉपर्टी बेचकर किसी तरह 50 हजार रुपये जुटाए. मैं सरकार से अपील करता हूं कि वह परवेज की मदद करे.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
jammu kashmir one leg boy goes to school everyday video went viral
Short Title
एक पैर पर चलकर दो किलोमीटर दूर पढ़ने जाता है यह लड़का, वीडियो वायरल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बचपन में ही परवेज़ ने गंवा दिया था अपना एक पैर
Caption

बचपन में ही परवेज़ ने गंवा दिया था अपना एक पैर

Date updated
Date published
Home Title

एक पैर पर चलकर दो किलोमीटर दूर पढ़ने जाता है यह लड़का, वीडियो वायरल होते ही मदद को आगे आए लोग