जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग (Sonamarg) में बर्फीले तूफान ने शुक्रवार को तबाही मचा दी है. कश्मीर घाटी के इस फेमस हिल स्टेशन के हंग इलाके में हिमस्खलन (Avalanche) हुआ है, जिसकी वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. अचानक आए बर्फीले तूफान की चपेट में कई टूरिस्ट वाहन आ गए, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. रेस्क्यू टीमों ने वाहनों को बर्फ से निकालने का काम शुरू कर दिया है. देर रात तक अभियान चल रहा था.
ताजा बर्फबारी के कारण अचानक खिसकी चोटियों से बर्फ
जानकारी के मुताबिक, सोनमर्ग के हंग इलाके के पास कश्मीर (Kashmir) घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में शुक्रवार को ताजा बर्फबारी हुई थी. माना जा रहा है कि ऊंची चोटियों से खिसकी ताजा बर्फ के कारण ही निचले इलाकों में बर्फीला तूफान आया है. हिमस्खलन का जो वीडियो फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें दिख रहा है कि ऊंची चोटियों से अचानक बर्फीला तूफान तेजी से नीचे ढलान की तरफ आया और वहां खड़ीं कई गाड़ियां इसकी चपेट में आकर बर्फ में दब गईं.
ये भी पढ़ें-'मुझे जहर दे दिया है, अब बचूंगा नहीं' बेटे से आखिरी बातचीत में बोला था Mukhtar Ansari
#WATCH | Jammu and Kashmir: Several tourists stranded as avalanche hits near Hung, Sonamarg. pic.twitter.com/rbXAVYr2m8
— ANI (@ANI) March 29, 2024
देर रात तक जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
जानकारी के अनुसार, बर्फीले तूफान की चपेट में आकर किसी भी व्यक्ति के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं आई है. इसके बावजूद बचाव दलों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला रखा है. वाहनों को बर्फ के ढेर से निकाला जा रहा है. आसपास के इलाकों में किसी के लापता होने की भी जानकारी की जा रही है. देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था.
ये भी पढ़ें-Lok Sabha Elections 2024: Allahabad लोकसभा सीट पर जीत से किसका होगा संगम
पिछले साल भी आया था बर्फीला तूफान
जानकारी के मुताबिक, पिछले साल 12 जनवरी को कश्मीर (Kashmir) घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ का तुफान आया था. इसके बाद सोनमर्ग में बालटाल क्षेत्र के पास हिमस्खलन हुआ था. इस हिमस्खलन में एक मजदूर की जान चली गई थी.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sonmarg Snow Avalanche: जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में आया बर्फीला सैलाब, हिमस्खलन का डरा देने वाला वीडियो हुआ वायरल