डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए अब कुछ स्कूलों को भी बंद किए जाने का फैसला लिया गया है. प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (Jamaat-E-Islami) से जुड़े फलाह-ए-आम ट्रस्ट (FAT) की ओर से चलाए जाने वाले 300 स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. साथ ही, यह निर्देश भी दिया गया है कि इन स्कूलों को 15 दिन के भीतर ही सील कर दिया जाए.
इस मामले में जम्मू-कश्मीर की सरकार की ओर से कहा गया है कि इन स्कूलों में पढ़ रहे सभी बच्चों का एडमिशन पास के सरकारी स्कूलों में करावाय जाएगा. सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि अब से इन स्कूलों में न तो नए एडमिशन होंगे और न ही किसी का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा. एक अनुमान के मुताबिक, इन स्कूलों में लगभग 11,000 बच्चे पढ़ते हैं.
यह भी पढ़ें- Kashmir Killings का चुन-चुनकर बदला ले रहे सुरक्षाबल, दो और आतंकियों को किया ढेर
अवैध कब्जा करके बनाए गए हैं स्कूल
बताया गया है कि राज्य जांच एजेंसी (SIA) की जांच के बाद यह फैसला लिया गया है कि जिला प्रशासन की सलाह के हिसाब से इन स्कूलों को सील किया जाएगा. एसआईए ने अपनी जांच में कहा था कि एफएटी अवैध कामों, धोखाधड़ी और बड़े पैमाने पर सरकारी भूमि पर कब्जे के मामले में लिप्त है. आपको बता दें कि जमात-ए-इस्लामी को गृह मंत्रालय की ओर से प्रतिबंधित किया जा चुका है.
Educational institutions run by Falah-e-Aam Trust (FAT), an affiliate of the banned Jamat-e-Islami org, to be sealed within 15 days.
— ANI (@ANI) June 15, 2022
All students studying in such institutions will enroll in nearby govt schools. No new admission to be taken & registrations to be done: J&K Govt pic.twitter.com/oNHgXNxxIh
रिपोर्ट के मुताबिक, एफएटी स्कूलों, मदरसों, मस्जिदों, अनाथालयों और अन्य परोपकारी कामों की आड़ में अपना काम करता है. इसी तरह के संस्थानों ने 2008, 2010 और 2016 में अशांति फैलाने में अहम भूमिका निभाई थी. कहा गया है कि FAT ने अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा करके ये स्कूल बनाए हैं, इसलिए इन्हें सील किया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Jamat-e-Islami से जुड़े 300 स्कूलों को बंद करने का आदेश, 15 दिन में किए जाएंगे सील