डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर में शनिवार से जारी पुलिस की घेराबंदी रविवार भी जारी रही. इस दौरान एक और आतंकी मारा गया है. रविवार देर रात बारामूलाके बिनर इलाके में एनकाउंटर शुरू हुआ था. इसके बाद सुबह सूचना मिली कि एक आंतकी को मार गिराया गया है. जम्मू-कश्मीर
पुलिस के अनुसार आंतकी के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है. कश्मीर जोन की पुलिस के मुताबिक आतंकी कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है. इससे पहले शनिवार को भी सुरक्षाबलों ने आतंकी से जुड़ी सूचना मिलने के बाद घेराबंदी की थी और एक आतंकी मारा गया था.  बारामूला में 24 घंटे में पुलिस ने 2 आंतकियों को मार गिराया है. 

ताजा जानकारी के मुताबिक मारे गए आतंकवादी की पहचान इरशाद अहमद भट के  तौर पर हुई है. वह बारामूला की रहने वाला है और मई 2022 से लश्कर-ए-तयैबा के साथ जुड़ा है. उसके  पास से पुलिस ने एक AK राइफल, 2 मैगजीन बरामद किए हैं. इससे पहले 27 जुलाई को भी कुलगाम जिले में आंतकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की घटना हुई थी.

ये भी पढ़ें- Territorial Army ने निकाली चीन की मंदारिन भाषा जानने वालों की भर्ती, जानिए क्या है भारत का प्लान

NIA ने भी घाटी में की थी 9 जगहों पर छापेमारी
वहीं 20 जुलाई को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में 9 ठिकानों पर छापेमारी की थी. NIA (National Investigation Agency) टीम ने यह छापेमारी छानपोरा आर्म्स रिकवरी केस के सिलसिले में सबूत जुटाने के लिए की थी. इस दौरान टीम ने श्रीनगर (Srinagar) में 4 और पुलवामा (Pulwama) जिले में 5 स्थानों पर छापे मारे.

दरअसल जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के छानपोरा (Chanapora) पुलिस स्टेशन के एरिया में मई महीने में हथियारों का जखीरा पकड़ा गया था. ये हथियार घाटी में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए लाए गए थे. चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 15 पिस्टल, 30 मैगजीन, 300 राउंड कारतूस और एक एसयूवी गाड़ी बरामद की गई थी. यह केस छानपोरा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था. बाद में 18 जून के NIA ने इसे अपने पास दोबारा रजिस्टर्ड किया था और जांच अपने हाथ में ले ली थी. 

ये भी पढ़ें- Indian Army की वर्दी की नकल वाले कपड़े बेचना होगा अपराध, दुकानदारों को हो सकती है जेल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
jammu-kashmir-encounter-binner-area-of-baramulla-police-and-security-forces-two-terrorist-killed-in-24-hours
Short Title
Jammu-Kashmir: 24 घंटे में मारे गए 2 आतंकी, बारामूला में रविवार देर रात से चल रह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Encounter in Jammu kashmir
Caption

Encounter in Jammu kashmir

Date updated
Date published
Home Title

Jammu-Kashmir: 24 घंटे में मारे गए 2 आतंकी, बारामूला में रविवार देर रात से चल रहा था एनकाउंटर