जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की 26 सीटों पर बुधवार (25 सितंबर) को मतदान होगा. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होगी. इस दौरान करीब 25 लाख मतदाता 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रवींद्र रैना प्रमुख हैं.

दूसरे चरण में 6 जिलों की 26 सीटों पर चुनाव होगा. इनमें से 3 जिले कश्मीर संभाग के अंतर्गत हैं, जबकि इतने ही जिले जम्मू संभाग के हैं. एक अधिकारी ने कहा. ‘सुचारु और निर्बाध चुनाव कराने के वास्ते निर्वाचन आयोग ने इस चरण में 3,502 मतदान केंद्र बनाए हैं. इनमें से 1,056 शहरी क्षेत्र में जबकि 2,446 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में बनाए गए हैं.’ 

चुनाव आयोग की पारदर्शिता सुनिश्चित करने की कोशिश के तहत सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा होगी. अधिकारियों ने कहा, 'मतदाताओं की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए दूसरे चरण के लिए 157 विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इनमें 26 ‘पिंक मतदान केंद्र’ हैं जो पूरी तरह से महिला कर्मियों द्वारा प्रबंधित होंगे. 26 मतदान केंद्र दिव्यांगों, 26 मतदान केंद्र युवाओं, 31 सीमा मतदान केंद्र, 26 हरित मतदान केंद्र और 22 अद्वितीय मतदान सेंटर बनाए गए हैं.

दूसरे चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे उनमें नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रवींद्र रैना शामिल हैं. अब्दुल्ला गांदेरबल और बडगाम दो सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कर्रा सेंट्रल शाल्टेंग से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
जेल में बंद अलगाववादी नेता सर्जन अहमद वागे उर्फ बरकती पर भी सभी की नजरें रहेंगी, जो इंजीनियर रशीद द्वारा लोकसभा में दर्ज की गई जीत की परिपाटी को दोहराने की उम्मीद कर रहे हैं. रशीद ने नेशनल कांफ्रेस उम्मीदवार को हराया था. बरकती दो सीट बीरवाह और गांदेरबल से चुनाव लड़ रहे हैं. रशीद इंजीनियर के नाम से चर्चित शेख अब्दुल रशीद ने इस साल की शुरुआत में तिहाड़ जेल से रहते हुए बारमूला सीट से संसदीय चुनाव लड़ा था और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला को दो लाख से अधिक मतों से हराया था.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान हुआ था. जिसमें 61.38 प्रतिशत वोट पड़े. केंद्र शासित प्रदेश में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा. मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। आंकड़ों के मुताबिक श्रीनगर जिले में 93 उम्मीदवार, बडगाम जिले में 46, राजौरी जिले में 34, पुंछ जिले में 25, गांदेरबल में 21 और रियासी जिले में 20 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. (PTI इनपुट के साथ)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Jammu Kashmir Assembly Elections second phase voting 26 seats omar abdullah bjp ravinder raina
Short Title
J-K Elections:  दूसरे चरण के लिए वोटिंग कल, उमर अब्दुल्ला-रविंदर रैना की किस्मत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jammu Kashmir voting
Caption

Jammu Kashmir voting

Date updated
Date published
Home Title

J-K Elections:  दूसरे चरण के लिए वोटिंग कल, उमर अब्दुल्ला-रविंदर रैना की किस्मत दांव पर
 

Word Count
478
Author Type
Author