डीएनए हिंदी: दिल्ली के श्रद्धा वलकर मर्डर केस की तरह ही जम्मू में भी एक खौफनाक वारदात सामने आई है. एक महिला डॉक्टर को उसके प्रेमी ने चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया है. प्रेमी ने अपने प्रेमिका का कत्ल किया और खुदकुशी करने की कोशिश की. पुलिस ने घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
महिला डॉक्टर की पहचान भी सामने आ गई है. डॉ. सुमेधा शर्मा जम्मू की रहने वाली हैं. आरोपी डोडा जिले के भद्रवाह का रहने वाला है. उसका नाम जौहर गनई है. आरोपी पंपोश कॉलोनी में रहता है. आरोपी के एक रिश्तेदार ने इस वारदात के बारे में सूचित किया है.
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test Day 2 Live Score: स्टार्क को भी अश्विन ने भेजा पवेलियन, 400 के पार पहुंची ऑस्ट्रेलिया
दरवाजा तोड़कर घर में घुसी पुलिस
जौहर के रिश्तेदार ने पुलिस से कहा कि जौहर गनई ने एक फेसबुक पर पोस्ट लिखा है, जिसमें जौहर ने लिखा था कि वह खुदकुशी करने जा रहा है. जैसे ही पुलिस आरोपी के घर पहुंचा. घर का गेट बाहर से बंद था, तभी पुलिस गेट तोड़कर घर में घुसी.
शरीर पर जख्म के थे गहरे निशान
वहीं डॉ. सुमेधा की लाश पड़ी थी. उसके शरीर में जख्म के गहरे निशान थे. पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं. लाश को परिजनों को सौंप दिया है.
इसे भी पढ़ें- अग्निवीरों पर मेहरबान सरकार, BSF भर्ती में मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण, एज लिमिट में भी मिलेगी छूट
साथ की थी पढ़ाई लेकिन कर दिया कत्ल
जौहर और सुमेधा ने एक ही कॉलेज से पढ़ाई की है. सुमेधा शर्मा और आरोपी जौहर एक-दूसरे से प्यार करते थे. जम्मू के एक डेंटल कॉलेज से BDS किया था. सुमेधा शर्मा जम्मू-कश्मीर के बाहर एक कॉलेज से एमडीएस कर रही थी.
सुमेधा होली की छुट्टियों में घर आई थी, वह प्रेमी के घर 7 मार्च को गई और वहीं उसकी हत्या हो गई. जौहर ने उसकी लाश ठिकाने लगाने की कोशिश की. अब पुलिस जांच में जुटी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जम्मू कश्मीर में श्रद्धा जैसा मर्डर, होली पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, चाकू घोंपकर बॉयफ्रेंड ने ली जान