Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर (J&K)को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने की प्रक्रिया चर्चा में हैं. सीएम उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है, इसे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी तुरंत स्वीकृति दे दी. हालांकि, यह प्रक्रिया अभी शुरुआती चरण में है. जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के लिए और कई महत्वपूर्ण कदम अभी बाकी हैं. 

पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए इस अधिनियम में करना होगा संशोधन
इस प्रस्ताव को विधानसभा में पेश करने के बाद इसे केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा, जहां अंतिम निर्णय लिया जाएगा. अगर सब कुछ ठिक रहा तो सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में इस मुद्दे को उठाने की संभावना है, जिससे जम्मू-कश्मीर को इस वर्ष के अंत तक पूर्ण राज्य का दर्जा मिल सकता है. इसके साथ ही केंद्र सरकार को  कानूनी रूप से 2019 के जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम में संशोधन करना होगा, जिसने राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया था. इस संशोधन के बाद ही जम्मू-कश्मीर को पुनः राज्य का दर्जा मिल सकेगा. फिलहाल, राज्य में उपराज्यपाल की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है और राज्य के संवैधानिक ढांचे में बदलाव हुआ है.


ये भी पढ़ें-Jharkhand Election 2024 के लिए BJP ने जारी की 66 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, बाबूलाल मरांडी धनवार से लड़ेंगे चुनाव


इस वर्ष जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में किया गया था विभाजित
अगस्त 2019 में, केंद्र ने जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में विभाजित कर लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था. यदि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा फिर से मिलता है, तो राज्य की सरकार को पूरी संवैधानिक शक्तियां मिलेंगी और विधानसभा को विधायी शक्तियों का उपयोग करने का अधिकार होगा. 10 वर्षों के अंतराल के बाद हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस को बहुमत मिला है. उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बन चुके हैं. पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के बाद राज्य सरकार की शक्तियों में बढ़ोतरी होगी, जिससे विकास योजनाओं और स्थानीय मुद्दों पर आसानी से निर्णय लिया जा सकेगा. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Jammu and Kashmir it is not easy to get statehood know what is reason 
Short Title
LG की मंजूरी, J&K को राज्य का दर्जा मिलना नहीं आसान, जानिए क्यों है रुकावटें!
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Omar Abdullah
Date updated
Date published
Home Title

J&K: LG की मंजूरी, J&K को राज्य का दर्जा मिलना नहीं आसान, जानिए क्यों है रुकावटें!

Word Count
356
Author Type
Author
SNIPS Summary
जम्मू-कश्मीर को उमर अब्दुल्ला की बैठक में कैबिनेट बेठक में पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने की मंजूरी दे दी गई है. वहीं इसे एलजी ने भी स्वीकृति दे दी. हालांकि इसे पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने का रास्ता इतना आसान भी नहीं है.