जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीने में आतंकियों गतिविध बढ़ गई है. कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली है. जिसके आधार पर भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चालाया जा रहा है. सुरक्षाबलों को देख आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके जवाब में सेना ने भी फायरिंग कर रही है. तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी साझा की है. जानकारी के मुताबिक दहशतगर्द कुपवाड़ा जिले के लोलाब के त्रुमखान इलाके में कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं. फिलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है.
पुंछ में आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश नाकाम
वहीं, पुंछ जिले में सेना ने मंगलवार तड़के नियंत्रण रेखा (LoC) पर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. हालांकि, इस दौरान मुठभेड़ में एक सैनिक के घायल हो गया. सेना की नगरोटा (जम्मू) स्थित व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आतंकवादियों ने राजौरी जिले के बट्टल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की.
यह भी पढ़ें- NEET केस की सुनवाई के दौरान CJI भड़के, सीनियर वकील को निकालने के लिए बुलाई सिक्योरिटी
सेना ने कहा, 'सतर्क जवानों ने तड़के तीन बजे बट्टल सेक्टर में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों पर फायरिंग कर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. भारी गोलीबारी के दौरान एक जवान घायल हो गया. फिलहाल, सेक्टर में ऑपरेशन जारी है. जानकारी के अनुसार, तीन से चार आतंकी इन्हीं जंगलों में छुपे हुए हैं, जिनके लिए सुरक्षा बलों की तरफ से आतंकी के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
बता दें कि सेना ने जम्मू डिवीजन के घने जंगलों वाले जिलों से आतंकवाद का सफाया करने के लिए पहले ही करीब 4,000 विशेष रूप से प्रशिक्षित बलों को तैनात किया है, जिनमें विशिष्ट पैरा कमांडो और पर्वतीय युद्ध में प्रशिक्षित जवान शामिल हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, 3 दहशतगर्दों को घेरा, फायरिंग जारी