डीएनए हिंदी: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक बार फिर जनजीवन सामान्य हो रहा है. घाटी में आतंकियों के पांव सिमट रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने शनिवार को दावा किया है कि घाटी में अब कोई आतंकियों का टॉप कमांडर बचा नहीं है. उन्होंने यह भी कहा है कि इस साल कश्मीर में सक्रिय 44 आतंकी कमांडर मुठभेड़ में ढेर हुए हैं. घाटी में आतंकवाद अब खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है. युवा और स्थानीय लोग अब पुलिस और सुरक्षाबलों की मदद कर रहे हैं, जिसकी वजह से आतंकी अपने मंसूबे में नाकाम हो रहे हैं. 
 
डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, 'कोई शीर्ष कमांडर नहीं बचा है. हमने इस साल 44 शीर्ष कमांडरों को मार गिराया है. अब हमें शीर्ष कमांडरों की तलाश करनी है.' जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद के बढ़ते खतरे के बारे में पूछे जाने पर दिलबाग सिंह ने कहा, 'एक जिले को छोड़कर जम्मू-कश्मीर के हर जिले से आतंकवादियों का सफाया हो गया है. बचे आतंकियों का भी खात्मा किया जाएगा.'

Vande Bharat Express: देश को मिली छठी वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, जानिए रूट, टाइमिंग और खासियत

हर दिन टेरर मॉड्यूल को नाकाम कर रहे सुरक्षाबल

दिलबाग सिंह ने कहा, 'जम्मू में एक जिले को छोड़कर ऐसा कोई जिला नहीं है जहां आतंकी सक्रिय हों. एक जिले में भी 3-4 आतंकी बचे हैं. ऐसा कोई दिन नहीं है जब टेरर मॉड्यूल सामने न आता हो और हम उन्हें नाकाम न कर देते हों.'

डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, 'सुरक्षा बलों के साथ स्थानीय पुलिस पाकिस्तान द्वारा माहौल खराब करने की साजिश को नाकाम कर रही है. जो लोग बंदूकें उठा रहे हैं, उन्हें खत्म किया जा रहा है.'

बंदूक उठाने से पहले कई बार सोचते हैं आतंकी

डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, 'हम अब ज्यादा सक्रिय हैं. पुलिस सुरक्षा बलों के साथ यहां माहौल बिगाड़ने की पाकिस्तान की साजिश को नाकाम कर रही है. जो लोग आतंकी समूहों में शामिल होना चाहते हैं, वे बंदूक उठाने से पहले कई बार सोचते हैं.'

Himachal Pradesh New CM: हिमाचल की कमान संभालने को तैयार सुखविंदर सिंह सुक्खू, जानिए कौन हैं, कैसा रहा है सियासी सफर

युवाओं की काउंसलिंग कर रही है पुलिस

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक पुलिस ने कहा है कि आतंकवाद एक बार फिर अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. हम युवाओं की काउंसलिंग करते हैं और उन्हें बताते हैं कि पाकिस्तानी एजेंसियों ने यहां पिछले 30 सालों में काफी खून-खराबा किया है. आज इसके खिलाफ काम करने की जरूरत है.

इसलिए खत्म हो रहा है घाटी में आतंकवाद

दिलबाग सिंह ने कहा कि अब पुलिस के साथ घाटी की एक बड़ी आबादी जुट गई है. युवा पुलिस की मदद कर रहे हैं. यही वजह है कि आतंकवाद काफी हद तक कम हो या है. जल्द ही आतंकवाद घाटी से पूरी तरह खत्म हो जाएंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Jammu and Kashmir DGP Security says forces 44 terrorist commanders Killed leadership decimated
Short Title
आतंकियों के लिए काल रहा ये साल, 44 कमांडर ढेर, सिमट रहे दहशतगर्दों के पांव
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
kashmir terrorist
Caption

कश्मीर घाटी में एक्टिव मोड में सुरक्षाबल, सिमटने लगे आतंकियों के पांव. (फाइल फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

आतंकियों के लिए काल रहा ये साल, 44 कमांडर ढेर, सिमट रहे दहशतगर्दों के पांव, घाटी में सब ठीक है?