भारत के निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जम्मू-कश्मीर में ये चुनाव इस बार बेहद खास है. साल 2014 में पहली बार यहां विधानसभा चुनाव हुए थे और अब साल 2024 में विधानसभा चुनाव होंगे. तो वहीं, 2019 में अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार चुनाव होगा. जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद नेताओं ने फैसले का स्वागत किया है. साथ ही चुनावी रणनीति भी साझा की है.
जम्मू-कश्मीर चुनाव तीन चरणों में
जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में होगा. 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा. 4 अक्टूबर को मतगणना होगी. हरियाणा में 1 अक्टूबर को मतदान होगा. इस बार जम्मू-कश्मीर का विधानसभा चुनाव अधिक खास है. साल 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद ये पहली बार होगा जब विधानसभा चुनाव होगा. जम्मू-कश्मीर में अंतिम बार 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे.
'बुलेट नहीं बैलेट को प्राथमिकता'
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ब्रीफिंग के दौरान कहा, "हमने लोकसभा चुनावों के दौरान जम्मू-कश्मीर में लोगों की लंबी कतारें देखी हैं, जिससे पता चलता है कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहते हैं और बुलेट की तुलना में बैलेट को प्राथमिकता देते हैं."
चुनावी तारीखों के बाद नेताओं ने क्या कहा?
J&K में चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा, "मैं इसका स्वागत करता हूं. देर आए दुरुस्त आए... इसका बहुत इंतजार था. आज तीन चरणों के चुनाव की घोषणा, मुझे लगता है कि लोकतंत्र के तौर पर जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए यह बहुत खुशी का दिन है... लोगों को अब एक अच्छी पार्टी, अच्छे लोगों को चुनने का मौका मिलेगा, जो सदन में राज्य की बहाली के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे."
यह भी पढ़ें - Assembly Election 2024 : 10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में होंगे चुनाव, इस बार है खास तैयारी
स्वागत योग्य कदम - भाजपा
कांग्रेस के बाद भाजपा का भी बयान आया है. जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रभारी तरुण चुघ ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर कहा, "यह स्वागत योग्य कदम है...भाजपा चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करती है. प्रधानमंत्री मोदी के सशक्त नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दूरदर्शी सोच के कारण जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 से मुक्ति मिली है. जम्मू-कश्मीर विकास की राह पर चल पड़ा है..."
#WATCH दिल्ली: जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रभारी तरुण चुघ ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर कहा, "यह स्वागत योग्य कदम है...भाजपा चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करती है। प्रधानमंत्री मोदी के सशक्त नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दूरदर्शी सोच के कारण… pic.twitter.com/P8so5Ify35
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2024
केजरीवाल हरियाणा के बेटे - आतिशी
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "आम आदमी पार्टी हरियाणा में चुनाव लड़ रही है, हमारे नेताओं भगवंत मान, संजय सिंह, सुनीता केजरीवाल की जनसभाएं चल रही हैं. भारी संख्या में लोग आ रहे हैं, अरविंद केजरीवाल हरियाणा के बेटे हैं इसलिए लोगों का उनसे जुड़ाव भी है. AAP पूरी ताकत के साथ हरियाणा का चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. गठबंधन होगा या नहीं इसका फैसला अरविंद केजरीवाल के बाहर आने के बाद ही होगा. हम सारी सीटों पर तैयारी कर रहे हैं... हमें खुशी है कि 10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में चुनाव हो रहा है..."
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Jammu and Kashmir Assembly Election 2024 : 'देर आए दुरस्त आए'.. चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद क्या हैं नेताओं के बयान