डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) जिले में लगातार चल रही मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) का एक कमांडर मारा गया है. मुठभेड़ में तीन सुरक्षाबलों के जवान और एक आम नागरिक घायल हो गया है.
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया, 'प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन का कमांडर एचएम निसार खांडे मारा गया. उसके पास से कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. उसके पास से एक AK-47, राइफल समेत तमाम हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. ऑपरेशन जारी है.'
Kashmir: पुलिस, टीचर, सरकारी अफसर...फिर टारगेट किलिंग पर उतरे आतंकी, हर दिन दहशत के घेरे में घाटी!
हमले में 3 जवान गंभीर रूप से जख्मी
पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ शुक्रवार शाम अनंतनाग के रिशीपोरा इलाके में शुरू हुई. आतंकी ने लगातार पुलिस को निशाना बनाकर हमला बोला. हमले में तीन जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए वहीं एक आम नागरिक भी चोटिल हो गया.
Jammu Kashmir: कैसे थमेगी कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग? प्रशासन ने उठाए ये कदम
पुलिस के मुताबिक घायलों को तत्काल इलाज के लिए श्रीनगर रेफर किया गया है. उन्हें श्रीनगर के 92 बेस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. अब जवानों की हालत स्थिर है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
J-K: अनंतनाग में मुठभेड़, हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर निसार खांडे ढेर