गुजरात के जामनगर राजघराने को नया उत्तराधिकारी मिल गया है. जामनगर के जाम साहब शत्रुशल्यसिंहजी शुक्रवार को अपने वारिस के नाम से पर्दा हटा दिया है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को अपना उत्तराधिकारी चुना है. क्रिकेटर अजय जडेजा को अपना उत्तराधिकारी चुनते समय उन्होंने कहा कि मुझे आनंद है कि अजय जडेजा नवानगर के नए जाम साहब होंगे. मुझे लगता है कि यह जामनगर की जनता के लिए आशीर्वाद रूप होगा.
शत्रुसाल्यसिंहजी भी फर्स्ट क्लास क्रिकेटर थे और नवानगर के महाराजा की उपाधि धारण करने वाले अंतिम व्यक्ति थे. प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी घरेलू क्रिकेट चैंपियनशिप का नाम उनके पूर्वज सर रणजीतसिंहजी विभाजी जडेजा के नाम पर रखा गया है. आजतक कि एक रिपोर्ट बताती है कि वर्तमान जाम साहब शत्रुशल्यसिंहजी के कोई भी संतान नहीं थी.
1992 से 2000 तक भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा
ऐसे में जब उन्होंने अपने वारिस का ऐलान किया तो अजय जडेजा को चुना. अब अजय जडेजा की बात करें तो साल 1992 से 2000 तक भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे. भारत के लिए 15 टेस्ट मैच और 196 एकदिवसीय मैच खेल चुके है. वह भारतीय टीम के उपकप्तान भी रहे हैं.
53 वर्षीय जडेजा शाही जामनगर परिवार के वंशज हैं.
यह भी पढ़ें: मालगाड़ी से टकराई मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन, 10 लोग घायल, दो एसी कोच में आग लगी
इस वजह से लगा था बैन
अजय जडेजा पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा जिसके चलते उन पर क्रिकेट खेलने से बैन लगा दिया गया. हालांकि 2003 में दिल्ली हाईकोर्ट ने वह बैन हटा दिया था पर उसके बाद जडेजा क्रिकेट नहीं खेल पाए. जडेजा आईपीएल में कई टीमों के मेंटोर रह चुके हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
गुजरात के जामनगर राजघराने को मिला नया उत्तराधिकारी, दिग्गज क्रिकेटर अजय जडेजा के नाम पर लगी मोहर